कांग्रेस (Congress) ने दक्षिणी दिल्ली (South Delhi) लोकसभा सीट से ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंद्र सिंह (Boxer Vijender Singh) को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी की ओर से सोमवार रात जारी बयान के मुताबिक दक्षिणी दिल्ली से विजेंद्र उसके उम्मीदवार होंगे. इस सीट पर विजेंद्र का मुकाबला भाजपा के रमेश बिधूड़ी और आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा से होगा. विजेंद्र ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में देश के लिए कांस्य पदक जीता था. उम्मीदवार घोषित होने के बाद विजेंद्र ने ट्वीट कर कहा, "20 वर्षों से अधिक के अपने मुक्केबाजी के कैरियर में मैंने रिंग में रहते हुए अपने देश को सदा गौरवान्वित किया. अब समय आ गया है कि मैं अपने देशवासियों के लिए कुछ करूं और उनकी सेवा करूं.''
उन्होंने कहा, ''मैं इस अवसर को स्वीकार करता हूं और इस जिम्मेदारी के लिए कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी जी और प्रियंका गांधी जी का आभार प्रकट करता हूं.'' उनकी उम्मीदवारी की घोषणा के साथ ही कांग्रेस ने दिल्ली की सातों सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को उत्तर-पूर्वी दिल्ली से टिकट दिया गया है जहां से दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी और आप नेता दिलीप पांडे चुनावी मैदान में है. यह भी पढ़ें- वोट कैसे करें #India: गूगल ने डूडल के जरिए बताया कैसे करें मतदान, समझाई वोटिंग की पूरी प्रक्रिया
Delhi: Boxer Vijender Singh to contest from South Delhi Lok Sabha seat as Congress candidate. pic.twitter.com/hQHvvGgUne
— ANI (@ANI) April 22, 2019
@INCIndia ने मुझे साउथ दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से आपका उम्मीदवार चुना है।
आपके स्नेह और आशीर्वाद से मुझे आप की सेवा का मौका मिल रहा है। आज मैं 12 बजे अपना नामांकन भरने DM office, MB road जाऊँगा।
निवेदन है कि आप काफ़िले का हिस्सा बनें।
आप का इन्तज़ार रहेगा। @INCDelhi
— Vijender Singh (@boxervijender) April 23, 2019
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अध्यक्ष अजय माकन को नयी दिल्ली, जेपी अग्रवाल को चांदनी चौक, राजेश लिलोठिया को उत्तर-पश्चिम दिल्ली, महाबल मिश्रा को पश्चिमी दिल्ली और अरविंदर सिंह लवली को पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार बनाया गया है.