नई दिल्ली: बीजेपी ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिये उत्तर प्रदेश से पांच और महाराष्ट्र से एक उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया. यह बीजेपी की सोलहवीं लिस्ट है. इसके साथ ही बीजेपी ने अब तब 380 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है.
बीजेपी द्वारा आज जारी की गई लिस्ट लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए काफी अहम है. उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से बीजेपी ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को टक्कर देने के लिए दिनेश प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है. दिनेश पिछले साल ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. जबकि मुंबई नॉर्थ ईस्ट से मौजूदा सांसद किरीट सोमैया का टिकट काट दिया गया है. बीजेपी ने उनके बदले मनोज कोटक को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस में रहते हुए दिनेश प्रताप सोनिया गांधी के नजदीकी थे. वह अभी रायबरेली से बीजेपी के एलएलसी है. उनके भाई राकेश सिंह हरचंदपुर से कांग्रेस के विधायक हैं.
BJP releases 16th list of 6 candidates in Maharashtra and Uttar Pradesh for #LokSabhaElections2019 . Manoj Kotak to contest from Mumbai North East (where Kirit Somaiya is the sitting MP), Dinesh Lal Yadav 'Nirhua' to contest from Azamgarh (UP) against SP's Akhilesh Yadav. pic.twitter.com/uQvwJpGRSl
— ANI (@ANI) April 3, 2019
इसके अलावा, बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने दिनेश लाल यादव, मैनपुरी में SP संरक्षक मुलायम सिंह यादव के सामने प्रेम सिंह शाक्य को मैदान में उतारा है. जबकि फिरोजाबाद सीट पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के चीफ शिवपाल सिंह यादव के खिलाफ चंद्रसेन जादौन और मछलीशहर से वीपी सरोज को अपना उम्मीदवार बनाया है.
लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होगा और यह 19 मई तक चलेगा. मतगणना 23 मई को होगी.