नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) की तैयारियां जोरों पर है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पक्ष में माहौल बनाने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) शुक्रवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे. राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव में अमित शाह (Amit Shah) ने चुनावी सभा को संबोधित किया. शाह ने BJP प्रत्याशी संतोष साहू (Santosh Sahu) के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील की. विकास की बात करने से ही विकास नहीं होता. इसके लिए दिलों में गरीबों के लिए दर्द होना चाहिए. भीमा मंडावी (Bheema Mandavi) की हत्या में साजिश की बू आती है. अपने भाषण में शाह ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार (Congress Govt) को जमकर कोसा.
उन्होंने नक्सली हमले से भीमा मंडावी (Bheema Mandavi) की मौत पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि भीमा मंडावी (Bheema Mandavi) की हत्या में साजिश की बू आती है. इसकी सीबीआई (CBI) जांच होनी चाहिए.
Amit Shah in Rajnandgaon, Chhattisgarh: Bheema Mandavi's (BJP MLA who lost his life in a Naxal attack on April 9) death smells of a political conspiracy. I want to tell chief minister of Chhattisgarh if you have nothing to hide then order a CBI inquiry into Bheema Mandavi's death pic.twitter.com/aMl1WdlD1e
— ANI (@ANI) April 12, 2019
बीजेपी अध्यक्ष (BJP President Amit Shah) ने एयर स्ट्राइक (Air Strike) का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि यर स्ट्राइक के बाद दो जगह मातम छाया. एक पाकिस्तान (Pakistan) में दूसरा कांग्रेस दफ्तर में. पहले आतंकी हमले (Terror Attack) में कोई जवाब नहीं दिया जाता था. पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने सेना को एयर स्ट्राइक के लिए ऑर्डर किया. जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) भारत का अभिन्न अंग, बीजेपी (BJP) के रहते इसे कोई अलग नहीं कर सकता.
अमित शाह (Amit Shah) यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस (Congress) को देश ने 55 साल का वक्त दिया था, लेकिन उन्होने कुछ नहीं किया. उन्होने कहा कि विकास के नारों से विकास नहीं होता. कांग्रेस सरकार (Congress Govt) में आतंकवादी जवानों का सिर काटकर ले जाते थे. लेकिन कांग्रेस ने कोई जवाब नहीं दिया. अब मोदी सरकार ने पुलावामा (Pulwama) में हमले का जवाब दिया है.