मध्यप्रदेश (MP)की भोपाल (Bhopal)संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhvi Pragya) आज ( सोमवार ) को अपना नामाकंन दाखिल कर दिया. साध्वी प्रज्ञा ने शुभ मुहूर्त के अनुसार नामांकन दाखिल किया. उन्होंने 11 पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ नामांकन भरा. कांग्रेस उम्मीदवार व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा को मैदान में उतारा है. दिग्विजय सिंह वह शनिवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं.
साध्वी प्रज्ञा को मंगलवार को नामांकन दाखिल करना था लेकिन सोमवार को पंडितों ने उन्हें शुभ मुहूर्त बता दिया. जिसके बाद प्रज्ञा 11 पंडितों के साथ वह कलेक्ट्रेट पहुंचीं. प्रज्ञा फिर से मंगलवार को पार्टी नेताओं के साथ रोड शो करते हुए कलेक्ट्रेट जाएंगी और वहां फार्म-बी जमा करेंगी. साध्वी प्रज्ञा के नामांकन की तैयारियों के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कार्यालय में मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें:- राहुल गांधी का नामांकन निर्वाचन अधिकारी ने वैध पाया, नागरिकता को लेकर की गई थी शिकायत
BJP candidate Pragya Singh Thakur files nomination from Bhopal Lok Sabha constituency. #LokSabhaElections2019 #MadhyaPradesh pic.twitter.com/LoNxvVejBm
— ANI (@ANI) April 22, 2019
गौरतलब हो कि बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर ने हेमंत करकरे को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने महाराष्ट्र एटीएस के प्रमुख रहे शहीद हेमंत करकरे पर मालेगांव विस्फोट के आरोप में गिरफ्तारी के दौरान प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है. प्रज्ञा ने कहा है कि उन्होंने करकरे को श्राप दिया था, और करकरे आतंकी हमले में 26 नवंबर, 2008 को शहीद हो गए थे. जिसके बाद से कांग्रेस इसे मुद्दा बनाकर लगातार साध्वी और बीजेपी पर हमला कर रही है.