राहुल गांधी का नामांकन निर्वाचन अधिकारी ने वैध पाया, नागरिकता को लेकर की गई थी शिकायत
राहुल गांधी (Photo Credits- PTI/File)

लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तर प्रदेश (UP) की अमेठी (Amethi )और केरल की वायनाड सीटों से प्रत्याशी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) की नागरिकता पर उठ रहे सवाल पर विराम लग गया. अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नामांकन वैध पाया गया है. निर्वाचन अधिकारी ने 2 घंटे तक सुनवाई के बाद नामांकन को वैध करार दिया है. राहुल गांधी के नामांकन पत्र पर अमेठी से 4 उम्मीदवारों ने उंगलियां उठाई थी.

जिसके बाद राहुल गांधी के वकील के सी कौशिक ने शिकायत में व्यक्त आपत्तियों पर जवाब के लिए समय मांगा था. निर्वाचन अधिकारी ने जवाब देने के लिये 22 अप्रैल सोमवार सुबह साढ़े दस बजे का समय तय किया था. जिसके बाद राहुल गांधी के वकील के.सी. कौशिक जिला कलेक्ट्रट गौरीगंज में जिला निर्वाचन अधिकारी के पहुंच के अपना पक्ष रखा था.

यह भी पढ़ें:- 'चौकीदार चोर है' बयान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में जताया खेद, मांगी माफी

वहीं सुनवाई खत्म होने बाद के सी कौशिक (KC Kaushik) ने मीडिया से कहा कि राहुल गांधी का जन्म भारत में हुआ है. उन्होंने बताया कि भारत का पासपोर्ट है उनके पास है. रॉल विंची नाम पर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता ये कौन शख्स है. उन्होंने बताया कि राहुल के 1995 में कैंब्रिज विश्वविद्यालय से एम फिल की डिग्री ली है.

यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने दिल्ली से 6 उम्मीदवारों का किया ऐलान, शीला दीक्षित देंगी मनोज तिवारी को टक्कर

बता दें कि अमेठी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार ध्रुवलाल के वकील रवि प्रकाश ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष राहुल की नागरिकता को लेकर सवाल उठाया था. उन्होंने निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है कि राहुल गांधी ने ब्रिटिश नागरिकता ली थी इसलिए उनका नामांकन रद्द किया जाए. इस शिकायत का हवाला देते हुए बीजेपी ने नई दिल्ली में गांधी से मामले में सफाई देने को कहा था. रवि प्रकाश ने ब्रिटेन में पंजीकृत एक कंपनी के कागजात के आधार पर यह दावा किया था.