लोकसभा चुनाव 2019: बेनी प्रसाद वर्मा बोले- यूपी में गठबंधन को 70 सीटें मिली तो अगली प्रधानमंत्री मायावती ही होंगी
बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गठबंधन को 70 सीटें मिली तो अगली प्रधानमंत्री मायावती ही होंगी.
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के मद्देनजर राज्यसभा सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा (Beni Prasad Verma) ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) को लेकर बड़ा बयान दिया है. बेनी प्रसाद वर्मा ने रविवार को कहा कि ‘समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी-राष्ट्रीय लोकदल’ गठबंधन देश की अगली सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और अगर बीएसपी प्रमुख मायावती प्रधानमंत्री बनती हैं तो यह गौरव की बात होगी. वर्मा ने रविवार को जैदपुर विधानसभा क्षेत्र के लखियापुर हरख में गठबंधन प्रत्याशी राम सागर रावत के समर्थन में आयोजित एसपी-बीएसपी की संयुक्त सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में गठबंधन की हवा है. प्रदेश में गठबंधन को 70 सीटें मिली तो अगली प्रधानमंत्री मायावती ही होंगी.
बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा कि समाज के शोषित, वंचित, किसान, नौजवान अल्पसंख्यक वर्ग भारतीय जनता पार्टी (BJP) से त्रस्त है. व्यापारी वर्ग गठबंधन के साथ तेजी से जुड़ रहा है. लोकसभा चुनाव में प्रदेश का गठबंधन ही देश को एक नई दिशा देगा. यह भी पढ़ें- मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना, कहा- जनता ने मोदी को प्रधानमंत्री बनाया तो हटा भी सकती है
गौरतलब है कि मायावती ने प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा का संकेत देते हुए तीन अप्रैल को कहा था कि ‘अगर अवसर मिलता है’ तो वह केंद्र में ‘सबसे बढ़िया सरकार’ देने में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में मिले अनुभव का प्रयोग करेंगी. उन्होंने कहा था कि वह चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं.
भाषा इनपुट