लोकसभा चुनाव 2019: आजम खान के बेटे अब्दुल्ला खान ने EVM से छेड़छाड़ का लगाया आरोप
उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी आजम खान (Azam Khan) के बेटे अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam Khan) ने आरोप लगाया कि यहां पर ईवीएम से छेड़छाड़ की जा रही है...
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी आजम खान (Azam Khan) के बेटे अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam Khan) ने आरोप लगाया कि यहां पर ईवीएम से छेड़छाड़ की जा रही है और इस कारण लोगों को वोट डालने में परेशानी उठानी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि यहां 300 से ज्यादा मशीनें काम नहीं कर रही हैं और मशीन में खराबी की वजह से वोटिंग काफी धीमी चल रही है. इसके साथ ही अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि पुलिस यहां लोगों को धमका रही है.
उन्होंने कहा, "भाजपा के लोग जानते हैं कि आजम खान भारी मतों से जीतने वाले हैं, इस कारण यह हथकंडा अपनाया जा रहा है." अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा़ ब्रह्म देव राम तिवारी ने बताया कि छेड़छाड़ का आरोप बेबुनियाद है. कुछ लोग वहां के चुनाव का माहौल खराब करने के प्रयास में लगे हैं. कुछ सोशल मीडिया में अफवाह फैला रहे थे जिन्हें पकड़कर बैठाया गया है.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा- मतदान आतंकवादियों के आईईडी से अधिक ताकतवर
रामपुर में कोई मशीन खराब नहीं है. वहां पर शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव कराया जा रहा है. गौरतलब है कि रामपुर से समाजवादी पार्टी ने कद्दावर नेता आजम खान को अपना प्रत्याशी बनाया है. उनका मुकाबला भाजपा की जयप्रदा से है जो यहां से दो बार पहले भी सांसद रह चुकी हैं. कांग्रेस ने स्थानीय नेता संजय कपूर को प्रत्याशी बनाकर लड़ाई को त्रिकोणीय बनाने का प्रयास किया है.