लोकसभा चुनाव 2019: अमित शाह को पश्चिम बंगाल के जाधवपुर में रैली की नहीं मिली इजाजत, हेलिकॉप्टर लैंडिग की भी अनुमति नहीं
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Photo Credits-ANI)

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) को पश्चिम बंगाल (West Bengal) के जाधवपुर (Jadavpur) में रैली करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया गया है. बीजेपी सूत्रों के अनुसार, उन्हें हेलिकॉप्टर उतारने की अनुमति भी नहीं दी गई है. बता दें कि सोमवार को अमित शाह की पश्चिम बंगाल में तीन जनसभाएं होनी हैं. अमित शाह आज जाधवपुर में रैली करने वाले थे. हालांकि उनकी कोलकाता (Kolkata) और नॉर्थ 24 परगना (North 24 Parganas) में भी जनसभाएं होनी हैं. मालूम हो कि इससे पहले भी पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेताओं के हेलिकॉप्टर को उतरने की अनुमति नहीं दी जा रही थी.

वहीं, कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी हेलिकॉप्टर लैंडिंग की मंजूरी नहीं मिली थी. इसके बाद योगी आदित्यनाथ सड़क के रास्ते जनसभा करने बंगाल गए थे. इसी साल जनवरी महीने में बीजेपी ने आरोप लगाया था कि पश्चिम बंगाल सरकार अमित शाह के हेलिकॉप्टर को मालदा में उतरने की अनुमति नहीं दे रही. यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल बीजेपी रैली, योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर को ममता सरकार ने उतने के लिए नहीं दी इजाजत, फोन से लोगों को करेंगे संबोधित

हालांकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि यह बिल्कुल सच नहीं है. इस दौरान पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि इससे स्पष्ट है कि ममता बनर्जी राज्य में पार्टी के बढ़ते प्रभाव से डर रही हैं.