लोकसभा चुनाव 2019: AAP ने जारी किया अपना चुनावी घोषणापत्र, हर वादे के साथ उठाई दिल्ली को पूर्णराज्य बनाने की मांग
आम आदमी पार्टी ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के चौथे चरण के लिए प्रचार जोरशोर से जारी है. इस चरण में नौ राज्‍यों के 71 निर्वाचन क्षेत्रों में इस महीने की 29 तारीख को मतदान होंगे. इस बीच गुरुवार दोपहर को आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने चुनावी घोषणापत्र जारी किया. जिसके बाद अब दिल्ली की कुल सात लोकसभा की सीटों पर लड़ाई और तेज होने के आसार है.

आप नेता अरविंद केजरीवाल ने घोषणा पत्र में दिल्लीवासियों के लिए कई वादे किए लेकिन सबके साथ दिल्ली को पूर्णराज्य बनाने की बात की. केजरीवाल ने कहा “2019 का चुनाव, भारत के जनतंत्र को बचाने का चुनाव है, देश के संविधान को बचाने का चुनाव है. आज हमारी संस्कृति के ऊपर प्रहार हो रहा है, हमारी एकता पर प्रहार हो रहा है." पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान केजरीवाल ने कहा "दिल्ली के लोगों के साथ सेकंड क्लास सिटीजन की तरह बर्ताव किया जा रहा है. हम कुछ भी करेंगे, दिल्ली को पूर्णराज्य बनाकर रहेंगे."

आप ने किए घोषणापत्र में ये बड़े वादे-

  • दिल्ली पूर्णराज्य बनेगी, तो पुलिस जनता के प्रति accountable होगी, जिससे महिलाएं सुरक्षित होंगी
  • दिल्ली पूर्णराज्य बनेगी तो यहां के 85% बच्चों को कॉलेजों में एडमिशन मिल पायेगा
  • दिल्ली पूर्णराज्य बनेगी तो सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का कर पाएंगे
  • दिल्ली पूर्णराज्य बनेगी तो MCD सरकार के अंदर आएगी फिर दिल्ली और भी साफ बनेगी
  • अगर दिल्ली पूर्ण राज्य बनेगी, तो जनता की मेहनत की कमाई वापस और भी बेहतर तरीके से राज्य के विकास में लगाई जा सकेगी
  • दिल्ली पूर्णराज्य होती, तो हमारा जनलोकपाल बिल पास हो गया होता
  • हमारे मेनिफेस्टो से जनता यह जान सकेगी की कैसे अन्य देशों की राजधानियों को भी पूर्णराज्य का दर्जा मिला हुआ है और सारे अधिकार वहां की चुनी हुई सरकार के पास है
  • ये चुनाव किसी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए नहीं, दिल्ली को पूर्णराज्य बनाने के लिए है.

सीएम केजरीवाल ने इस मौके पर बीजेपी पर भी निशाना साधा और कहा कि पाकिस्तान भी यही चाहता है कि भारत के टुकड़े-टुकड़े हो जाए. बीजेपी भी पाकिस्तान के एजेंडे पर काम कर रही है. मोदी सरकार के अलावा जो भी सरकार बनेगी उसको आप आदमी पार्टी समर्थन करेगी.