नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर देशभर में इन दिनों सियासत तेज हो गई है. इस बीच नेता एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (आप) के कुछ नेता भाषा की मर्यादा भी भूल गए है. हाल ही में आप के सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक आपत्तिजनक बयान दिया.
आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने पीएम मोदी के लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया. उन्होंने पीएम की मेरठ की रैली का फुटेज ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी जी की जांच कराओ, कहीं गांजा तो नहीं पीते? राजनीतिक दलों को शराब, अफीम, हीरोइन, कोकीन तो कोई चौराहे छाप नेता बोल सकता है प्रधानमंत्री नहीं.
मोदी जी की जाँच कराओ कहीं गाँजा तो नही पीते? राजनीतिक दलों को शराब अफ़ीम हीरोइन कोकीन तो कोई चौराहे छाप नेता बोल सकता है प्रधानमंत्री नही। https://t.co/EoUfdAW0ey
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) March 28, 2019
सिर्फ आप नेता संजय ही नहीं बल्कि पार्टी के यूपी के मुख्य प्रवक्ता वैभव ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने ट्विट किया “ऐसी नीचे स्तर की बेहूदा बकवास करने पर तो कोई क्लास का मॉनिटर तक नहीं बनाता. और हमने तो...”
गौरतलब हो कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक रैली के दौरान पीएम मोदी ने एसपी, बीएसपी और रालोद के गठबंधन पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि, 'सपा का स, रालोद का रा और बसपा का ब मतलब सराब, ये सराब आपको बर्बाद कर देगी. जिसके बाद कई विपक्षी दलों ने एक सुर में पीएम मोदी पर कटाक्ष किया.