आम आदमी पार्टी (AAP) और जननायक जनता पार्टी (JJP) ने हरियाणा (Haryana) में लोकसभा की दस सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए शुक्रवार को गठब="https://hindi.latestly.com/india/" title="देश">देश
लोकसभा चुनाव 2019: AAP ने किया गठबंधन का ऐलान, हरियाणा में जननायक जनता पार्टी के साथ लड़ेगी चुनाव
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वह अगले दो-तीन दिनों में सात सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों को लेकर निर्णय करेंगे.
लोकसभा चुनाव 2019: AAP ने किया गठबंधन का ऐलान, हरियाणा में जननायक जनता पार्टी के साथ लड़ेगी चुनाव
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वह अगले दो-तीन दिनों में सात सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों को लेकर निर्णय करेंगे.
आम आदमी पार्टी (AAP) और जननायक जनता पार्टी (JJP) ने हरियाणा (Haryana) में लोकसभा की दस सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए शुक्रवार को गठबंधन (Alliance) करने की घोषणा की. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के पोते दुष्यंत चौटाला ने पिछले साल राज्य की मुख्य विपक्षी आईएनएलडी (INLD) में शक्ति संघर्ष के बाद जेजेपी बनाई है. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय (Gopal Rai) ने कहा कि जेजेपी सात और आप तीन सीटों पर पर चुनाव लड़ेगी. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वह अगले दो-तीन दिनों में सात सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों को लेकर निर्णय करेंगे.
चौटाला ने कहा, ‘झाड़ू (आप का चुनाव चिह्न) और चप्पल (जेजेपी का चुनाव चिह्न) बाधाओं को दूर करेंगे और विजयी बनेंगे और साथ मिलकर वे बीजेपी और कांग्रेस को हराएंगे.’ बता दें कि हरियाणा में ‘आप’ और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत विफल रही थी जिसके बाद ‘आप’ ने यह कदम उठाया. यह भी पढ़ें- कैप्टन शालिनी सिंह ने थामा AAP का दामन, कहा- तन-मन और धन से पार्टी के लिए करूंगी काम
Gopal Rai, Aam Aadmi Party: AAP -Jananayak Janata Party (JJP) have entered into an alliance in Haryana for Lok Sabha elections. JJP will contest on 7 seats and AAP will contest on 3 seats in Haryana. pic.twitter.com/SeIAbuuw8a
— ANI (@ANI) April 12, 2019
गौरतलब है कि हरियाणा में लोकसभा की कुल 10 सीटें हैं. इन 10 सीटों पर छठे चरण यानी 12 मई को मतदान होगा. मतगणना 23 मई को होगी.
भाषा इनपुट