Lok Sabha Election Results 2024 Live Streaming On Aaj Tak News: क्या मोदी सरकार की होगी वापसी! आज तक पर लाइव देखें लोकसभा के चुनाव परिणाम
(Photo Credits File)

Lok Sabha Election Results 2024 Aaj Tak News Live Streaming: लोकसभा चुनाव के बाद नेताओं के साथ ही लोगों को परिणाम को लेकर बड़े ही बेसब्री से इंतजार था. लेकिन लोगों का इंतेजार की घड़ी ख़त्म हुई. मतगाड़ना शुरू होते ही रुझान अआने शुरू हो गए. रुझान के कुछ समय बाद देशभर में पता लगाने शुरू हो जायेंगे कि  कौन सी सीट से कौन उम्मीदवार चुनाव जीत रहा है. हालांकि ज्यादतर एग्जिट पोल के नतीजे बता रहे है. एनडीए सबसे ज्यादा सीटों पर जीत हासिल कर रही है.

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुमान को माने तो एक बार फिर केंद्र में मोदी सरकार के सत्ता में लौट रही है. बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए को 361 से 401 सीटें मिलने का अनुमान बताया जा रहा है. यदि आप लोकसभा चुनाव परिणाम की पल-पल की ताजा अपडेट जानना चाहते हैं तो आप लेटेस्टली के जरिए आज तक न्यूज चैनल पर देख सकते हैं. यह भी पढ़े: Exit Polls of Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल में NDA को बड़ी बढ़त का अनुमान, यहां जानें कैसे तय की जाती है रुझानों और अनुमानों का विश्लेषण

यहां देखें परिणाम लाइव:

जानें विपक्ष ने क्या कहा:

एग्जिट पोल के अनुमान भले ही बता रहे हैं कि लोकसभा चुनाव में एनडीए को 361 से 401  सीटों मिल रही है. लेकिन इंडिया गठबंधन के  नेता एग्जिट पोल  को गलत बता रहा है. इंडिया गठबंधन के नेताओं का कहना है कि वे 295 सीट पर चुनाव जीत रहे हैं. देश में 4 जून के बाद इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. देश में इस बार एनडीए की सरकार नहीं बनेगी. प्रधानमंत्री तीसरी बार पीएम बनने का सपना भूल जाये.

सात चरण में मतदान:

लोकसभा के लिए सात चरणों में 19 जून से पहले चरण के लिए मतदान शुरू होने के बाद 1 जून को अंतिम चरण एक लिए वोट डाले गए. जिन वोटों की गिनती आज याने 4 जून को की जा रही है. देश में इस बार 543 लोकसभा सीटों के लिए  64.2 करोड़ लोगों ने वोट डाले.

पिछले चुनाव 2019 में एनडीए 353 सीट:

लोकसभा के पिछले चुनाव 2019 में एनडीए को 353 सीटें मिली थी. जिसमें अकेले

बीजेपी को 303 सीटों पर जीत मिली थी.

कांग्रेस गठबंधन ने 91 सीटें जीती:

पिछली बार 17वीं लोकसभा के लिए 11 अप्रैल से 19 मई 2019 तक सात चरणों में आम चुनाव हुआ. जिसके परिणाम 23 मई को घोषित हुए. उस चुनाव में कांग्रेस गठबंधन को 91 सीटें मिली. जिसमें कांग्रेस को बुरी हार का मुंह देखना पड़ा और कांग्रेस को देशभर में महज 52 सीटें मिली.