PM Modi on Lok Sabha Election Results 2024: एनडीए की जीत से पीएम मोदी ख़ुशी, कहा- 'देशवासी 10 घंटे काम करेंगे तो मै 18 घंटे करूंगा'
भारतीय चुनाव आयोग ने आज लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए गए. एनडीए को मिले जीत के बाद प्रधानमंत्री ख़ुशी से गदगद होकर देर शाम बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. जहां पर जमा बीजेपी के साथ एनडीए कार्यकर्ताओं को संबोधित कहा कि अगर आप (देशवासी) 10 घंटे काम करेंगे तो मोदी 18 घंटे काम करेगा
PM Modi on Lok Sabha Election Results 2024: भारतीय चुनाव आयोग ने आज लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए गए. चुनाव परिणाम में एनडीए ने करीब 291 सीटें जीती हैं. पिछले बार की अपेक्षा इस चुनाव में एनडीए को जरूर कम सीटें मिली है. लेकिन एनडीए के साथ ही बीजेपी के कार्यकर्ता काफी खुश हैं. क्योंकि एनडीए ने बहुतम का 272 का आकंडा पार कर लिया है. ऐसे में उसे सरकार बनाने को लेकर कोई खतरा नहीं है. बीजेपी के साथ ही एनडीए को मिली इस जीत से पीएम मोदी भी काफी खुश है.
एनडीए को मिले जीत के बाद प्रधानमंत्री ख़ुशी से गदगद होकर देर शाम बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. जहां पर जमा बीजेपी के साथ एनडीए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्हें पहले बधाई दी. इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यकर्ताओं में जोश भी भरने की कोशिश की. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि अगर आप (देशवासी) 10 घंटे काम करेंगे तो मै 18 घंटे काम करूँगा, आप दो कदम चलेंगे तो मोदी चार कदम चलेगा. हम भारतीय मिलकर चलेंगे, देश को आगे बढ़ाएंगे. तीसरे कार्यकाल में देश बड़े फैसलों का एक नया अध्याय लिखेगा और ये मोदी की गारंटी है. यह भी पढ़े: PM Modi’s First Speech After Elections Results: NDA जीत पर पीएम मोदी ने BJP कार्यकर्ताओं को दी बधाई, विपक्ष पर जमकर बरसे, बीजेपी मुख्यलाय से प्रधानमंत्री का संबोधन देखें लाइव
पढ़े ट्वीट:
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि 1962 के बाद पहली बार कोई सरकार अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद तीसरी बार वापस आई है. लेकिन एनडीए तीसरी बार सत्ता में आई है. वहीं आगे प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्यों में जहां भी विधानसभा के चुनाव हुए, वहां पर NDA को भव्य विजय मिली है, चाहे वो अरुणाचल प्रदेश हो, आंध्र प्रदेश हो, ओडिशा हो या फिर सिक्किम.