Lok Sabha Election Result 2019: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा- प्रदर्शन के आधार पर 2019 में चुनी गई सरकार
बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह ( फाइल फोटो )

Lok Sabha Election Result 2019: भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक उन लोगों के लिए जवाब था जिन्होंने सितंबर 2016 में नियंत्रण रेखा (LoC) पार सर्जिकल स्ट्राइक को अनायास सफलता के रूप में बताकर खारिज कर दिया था. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सांसदों की बैठक में शाह ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक से यह साबित हुआ कि भारत में एक नेता है जो आतंकियों को उनके ठिकाने पर निशाना बना सकता है.

उन्होंने कहा, "90 के दशक में जब आतंकवाद ने अपना सिर उठाया था और देश को हिला दिया था तो लोगों को लगता था कि तत्कालीन सरकार देश की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है. पहली बार मोदी सरकार में लोगों को विश्वास हुआ कि एक नेता है जो आतंकियों को उनकी मांद में निशाना बना सकता है." उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में जनादेश रेखांकित करता है सरकार का चुनाव उसके प्रदर्शन के आधार पर होगा, न कि वंशवाद और जाति की राजनीति या तुष्टीकरण की राजनीति के आधार पर.

यह भी पढ़ें: बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के बाद लालकृष्ण आडवाणी से मिलने उनके घर पहुंचे पीएम मोदी और अमित शाह

शाह ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई साल तक करीब रहकर काम किया किया और उन्होंने 20 साल में एक भी छुट्टी नहीं ली है. उन्होंने कहा, "यही नहीं, मैंने उनमें कभी आलस्य नहीं देखा. वह रोजाना 18 घंटे काम करते हैं." उन्होंने कहा कि मोदी पहली बार 2014 में प्रधानमंत्री बने और सामान्य नागरिकों के मन में उम्मीद जगी कि सामान्य पृष्ठभूमि का कोई सर्वोच्च पद के लिए चुने जा सकते हैं.

उन्होंने कहा, "लोगों ने इस उम्मीद के साथ मोदी पर भरोसा किया है. गुजरात मॉडल के विस्तार की सफलता पूरे देश के लिए एक प्रयोग था और लोगों ने मोदी को एक फिर आशीर्वाद दिया है. मोदी ने जो वादे किए वह उनको पूरा करने में सक्षम रहे हैं. यह भरोसा लोगों ने उनमें दिखाया है." शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी 22 करोड़ गरीबों ने उनमें विश्वास दिखाया है.

शाह ने कहा कि उन्होंने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और कामाख्या से लेकर कच्छ तक पूरे देश का दौरा किया है और देश के सभी हिस्से के लोगों ने मोदी के पक्ष में वोट किया है. उन्होंने कहा, "देश में मोदी सुनामी देखी गई." भाजपा अध्यक्ष ने कहा, "कोई धब्बा लगे बगैर वह (मोदी) दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में चुने गए हैं. यह इसलिए संभव हुआ कि उन्होंने वोट बैंक की राजनीति से ऊपर उठकर देश का शासन चलाया है. पिछले पांच साल में उन्होंने कई कड़े फैसले लिए, लेकिन एक भी ऐसा नहीं है जिसका देश को फायदा नहीं मिला हो."