Breaking: पिता की परंपरागत हाजीपुर सीट से NDA के उम्मीदवार होंगे चिराग पासवान, जानें इस सीट पर कब होगी वोटिंग

बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) की पार्टी का एनडीए के साथ गठबंधन होगा. गठबंधन के तहत लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) की पार्टी को 5 सीटें मिलीं हैं. जिन पांच सीटों में हाजीपुर से एनडीएन के उम्मीदवार के रूप में चिराग पासवान चुनाव लड़ेंगे.

Chirag paswan (Credit- ANI)

Chirag Paswan Contest From Hajipur: बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) की पार्टी का एनडीए के साथ गठबंधन होगा. गठबंधन के तहत लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) की पार्टी को 5 सीटें मिलीं हैं. 5 सीटों में लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के चीफ चिराग पासवान अपने पिता की परंपरागत हाजीपुर सीट से एनडीए के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे. पिछली बार चिराग पासवान जमुई सीट से लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने थे. इस सीट पर पांचवे चरण में 20 मई को वोटिंग होगी.

LJP (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि  प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा चल रही है, कुछ नामों का सुझाव बिहार संसदीय बोर्ड द्वारा आया है उस पर भी चर्चा हुई है. हाजीपुर सीट से एनडीएन के प्रत्याशी के रूप में मैं खुद चुनाव लड़ूंगा". यह भी पढ़े: Lok Sabha Election 2024: बिहार की 40 सीटों पर 7 चरणों में होगा मतदान, इन 5 सीटों पर टिकी है सबकी निगाहें

Video:

वहीं  बिहार में चिराग पासवान  के चाचा पशुपति पारस  को एक भी सीते नहीं मिली. जिससे वे नाराज होकर एनडीए से अलग होने के बाद मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. कहा जा रहा है कि  पशुपति पारस इंडिया गठंधन में शामिल हो सकते हैं.

बिहार की लोकसभा सीटों बटवारे में बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जेडीयू के खाते में 16 सीटें आई हैं. चिराग पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 5 सीटें मिली हैं. वहीं, जीतनराम मांझी की पार्टी HAM को 1 और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल को एक सीट मिली है

Share Now

\