लोकसभा चुनाव 2019: शशि थरूर का पीएम मोदी को चैलेंज, बोले- क्या प्रधानमंत्री में है केरल या तमिलनाडु से चुनाव लड़ने का साहस

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने रविवार को कहा कि वायनाड से लोकसभा चुनाव में खड़े होने का पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी का फैसला उत्तर भारत और दक्षिण भारत, दोनों में जीत का उनका विश्वास दर्शाता है.

पीएम मोदी और शशि थरूर ( Photo Credit: PTI )

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने रविवार को कहा कि वायनाड (Wayanad) से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में खड़े होने का पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का फैसला उत्तर भारत और दक्षिण भारत, दोनों में जीत का उनका विश्वास दर्शाता है. थरूर ने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) में केरल या तमिलनाडु की किसी सीट से चुनाव लड़ने का साहस है. उन्होंने ‘पीटीआई भाषा’ के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि केरल के वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से राहुल के चुनाव में खड़े होने के बाद दक्षिणी राज्यों में इस बात को लेकर ‘उत्साह साफ’ दिखाई दे रहा है कि अगला प्रधानमंत्री उनके क्षेत्र से निर्वाचित नेता हो सकता है.

थरूर ने मोदी और बीजेपी के इस बयान को लेकर उनकी निंदा की कि राहुल गांधी ने बहुसंख्यक बहुल क्षेत्रों भागने के लिए वायनाड को चुना. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी ने धर्मांधता फैलाने की बार बार कोशिश की है. यह दुखद है कि ऐसा प्रधानमंत्री कर रहे हैं.

उन्होंने तिरुवनंतपुरम से ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि भारत के प्रधानमंत्री को सभी भारतीयों का प्रधानमंत्री होना चाहिए, लेकिन भाजपा की धर्मांधता के अलमबरदार के रूप में अपनी भूमिका को मजबूत करके मोदी ने इस उसूली रुख को ठेस पहुंचाई है कि भारत के प्रधानमंत्री को समूचे भारतीयों का प्रधानमंत्री होना चाहिए.

थरूर ने दावा किया कि  राहुल गांधी ने वायनाड से चुनाव लड़ने का फैसला ऐसे समय में किया है जब सहयोगात्मक संघवाद की वह भावना अभूतपूर्व तनाव की स्थिति में है जिसने 1947 में आजादी के बाद से देश को एकजुट बनाए रखा है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नीत केंद्र सरकार के काल में दक्षिण भारत के राज्यों की आर्थिक सुरक्षा पर खतरे और उसके राजनीतिक प्रतिनिधित्व के भविष्य जैसे कई मामलों के कारण दक्षिणी राज्यों और संघीय सरकार के बीच संबंध लगातार बिगड़े हैं.

थरूर ने कहा कि ऐसे में राहुल गांधी ने इस आशय का साहसिक संकेत दिया है कि वह देश में उत्तर और दक्षिण के बीच बढ़ती खाई पाटने के लिए पुल का काम कर सकते हैं. यह इस बात का भी संकेत है कि कांग्रेस प्रमुख को उत्तर और दक्षिण दोनों में चुनाव में जीत मिलने का भरोसा है. यह भी पढ़ें: शशि थरूर ने कहा- NDA के सहयोगियों का साथ छोड़ना BJP की डूबती नैया का संकेत है

उन्होंने कहा कि क्या नरेंद्र मोदी ऐसा दावा कर सकते हैं? क्या उनमें केरल या तमिलनाडु की किसी सीट से चुनाव में खड़े होने का साहस है? तिरुवनंतपुरम से लगातार तीसरी बार लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने का इरादा रखने वाले थरूर ने राहुल गांधी को वायनाड में मिली शानदार प्रतिक्रिया का जिक्र किया और कहा कि यह दक्षिण में जश्न की असल भावना को दर्शाती है.

यह पूछे जाने पर कि वायनाड से खड़े होकर राहुल गांधी दक्षिण भारत के लोगों के लिए समर्थन का जो संदेश देना चाहते हैं, क्या वह सही से लोगों तक पहुंचा है, थरूर ने कहा- मुझे लगता है कि निश्चित ही ऐसा हुआ है और इस निर्णय के कारण ही दक्षिणी राज्यों में इस बात को लेकर उत्साह साफ दिखाई दे रहा है कि अगला प्रधानमंत्री उनके क्षेत्र से निर्वाचित उम्मीदवार हो सकता है.

यह पूछे जाने पर क्या इस कदम से दक्षिण में राहुल लहर पैदा हो सकती है, थरूर ने कहा कि इसने केरल में खासकर जमीनी स्तर पर काम करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं में नया जोश भरा है और निकटवर्ती कर्नाटक एवं तमिलनाडु में भी यह लहर फैल रही है.

Share Now

\