जानें कौन हैं शालिनी यादव, जो वाराणसी से पीएम मोदी को देंगी टक्कर

शालिनी यादव पेशे से फैशन डिजाइनर हैं. शालिनी वाराणसी से मेयर का चुनाव लड़ चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस चुनाव में उन्हें 1.14 लाख वोट मिले थे, लेकिन वह चुनाव हार गई थीं.

शालिनी यादव और पीएम मोदी (Photo- PTI IANS)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) की जंग में बड़े-बड़े दिग्गज मैदान में हैं. मतदान का दौर जारी है. इस चुनाव में कई VVIP सीटें हैं. जहां से पार्टियों के नामचीन उमीदवार ताल ठोक रहे हैं. ऐसी ही एक सीट है वाराणसी (Varanasi) जहां से एक बार फिर पीएम मोदी (PM Narendra Modi) चुनावी महासमर में हैं. देश में सभी की निगाहें इस सीट पर हैं. इस सीट पर महागठबंधन की ओर से एसपी ने शालिनी यादव (Shalini Yadav) को उम्मीदवार बनाया है. वह 22 अप्रैल (सोमवार) को ही कांग्रेस छोड़कर एसपी में शामिल हुई हैं. कांग्रेस ने अभी तक वाराणसी से अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है.

शालिनी यादव कांग्रेस के पूर्व सांसद और राज्यसभा के पूर्व उपसभापति श्यामलाल यादव (Shyam Lal Yadav) की पुत्रवधू हैं. कांग्रेस छोड़ कर एसपी में आई शालिनी यादव का कहना है कि अखिलेश यादव की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुई है.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: हेमा मालिनी-धर्मेंद्र के बाद सनी देओल ने भी जॉइन की बीजेपी, पंजाब के गुरदासपुर से लड़ सकते हैं चुनाव

फैशन डिजाइनर हैं शालिनी यादव 

शालिनी यादव पेशे से फैशन डिजाइनर हैं. उन्हें राजनीति अपने ससुर केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय श्याम लाल यादव से विरासत में मिली है. शालिनी वाराणसी से मेयर का चुनाव लड़ चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस चुनाव में उन्हें 1.14 लाख वोट मिले थे, लेकिन वह चुनाव हार गई थीं. शालिनी बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) से अंग्रेजी में ग्रैजुएट हैं और उनके पास फैशन डिजाइनिंग में भी डिग्री है.

वाराणसी लोकसभा सीट पर मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले भूतपूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर, कांग्रेस के दिग्गज कमलापति त्रिपाठी, दिवंगत प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के पुत्र अनिल शास्त्री और केंद्रीय मंत्री रहे BJP के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य व वरिष्ठतम नेताओं में से एक मुरली मनोहर जोशी भी यहां से सांसद रह चुके हैं. वाराणसी में अंतिम चरण में 19 मई को चुनाव होने है.

Share Now

\