राहुल गांधी की हुंकार, बोले- AAP पार्टी का नारा था, दिल्ली में सीएम केजरीवाल और देश में पीएम मोदी

कांग्रेस प्रमुख (Rahul Gandhi) ने कहा, ' बीते दिल्ली के विधानसभा चुनाव में आप पार्टी का नारा था 'दिल्ली में सीएम केजरीवाल जी, हिंदुस्तान में पीएम नरेंद्र मोदी जी'.

File image of Rahul Gandhi with Arvind Kejriwal | (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में लोकसभा की 7 सीटों पर 12 मई को मतदान होने हैं. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दिल्ली के गीता कॉलोनी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए कहा कि जीएसटी (GST) और सीलिंग जानबूझ करवाई गई ताकि छोटे व्यापारियों के व्यवसाय को खत्म किया जा सके. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, ' दिल्ली में सीलिंग और जीएसटी (GST) क्यों लागू किया गया? नरेंद्र मोदी द्वारा छोटे दुकानदारों, छोटे व्यापारियों और व्यापारियों को खत्म करना एक रणनीति थी.'

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इसके साथ प्रदेश की आम आदमी पार्टी सरकार पर भी निशाना साधा. कांग्रेस प्रमुख (Rahul Gandhi) ने कहा, ' बीते दिल्ली के विधानसभा चुनाव में आप पार्टी का नारा था 'दिल्ली में सीएम केजरीवाल जी, हिंदुस्तान में पीएम नरेंद्र मोदी जी'. उन्होंने नरेंद्र मोदी के लिए दरवाजे खोल दिए थे. कांग्रेस (Congress) और मैं नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ पूरे देश में लड़े. आप (AAP) ने कभी 'चौकीदार चोर है' का नारा आप पार्टी के ऑफिस में नहीं सुना होगा. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी का पीएम पर बड़ा हमला, कहा-मोदी जी को भ्रम हो गया है कि वह देश को चला रहे हैं

राहुल (Rahul Gandhi) ने कहा, ' मैंने आप पार्टी का पोस्टर देखा, 'हम काम करते हैं, वो काम रोकते हैं'. जब आप चुनाव लड़े थे तो आपने यह पहले नहीं कहा था. आप सत्ता में हैं, छोटे व्यापारी - दिल्ली की रीढ़ टूट रही है, सीलिंग चल रही है और आप कहते हैं कि कुछ नहीं कर सकते? कांग्रेस (Congress) ने संसद में इसे रोक दिया था.

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) हर चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं.

Share Now

\