पीएम मोदी के काफिले की तलाशी लेने वाले अधिकारी को चुनाव आयोग ने किया सस्पेंड
पीएम मोदी (Photo Credits: Twitter @BJP4India)

नई दिल्ली. चुनाव आयोग (Election Commission) ने एक अधिकारी को पीएम मोदी (PM Modi) के काफिले की तलाशी लेने की कोशिश में सस्‍पेंड कर दिया है. बताना चाहते है कि इस अधिकारी का नाम मोहम्‍मद मोहसिन (Mohammed Mohsin) है. दूसरे चरण में 18 अप्रैल यानी आज 12 राज्यों की 95 सीटों पर चुनाव लड़ रहे 1644 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम (EVM) में कैद हो जाएगी. जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग (Election Commission) ने एसपीजी (SPG) सुरक्षा के चुनाव आयोग के निर्देशों के विपरीत कार्य करने के लिए आईएएस मोहम्मद मोहसिन (Mohammed Mohsin) को निलंबित कर दिया गया है. मोहसिन ((Mohammed Mohsin) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के काफिले की तलाशी लेने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें ऐसा नहीं करने दिया गया था.

ज्ञात हो कि कर्नाटक बैच के आईएएस संबलपुर (Sambalpur) में जनरल ऑब्जर्वर के तौर पर वह नियुक्त थे. इसके बाद पीएमओ (PMO) के द्वारा दखल देने के बाद चुनाव आयोग (Election Commission) के द्वारा कड़ा एक्शन लिया है. यानि के पीएम (PM) के हस्तक्षेप के बाद ही अधिकारी को सस्पेंड किया गया है.

गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले चुनाव आयोग ((Election Commission) ने बुधवार को ओडिशा (Odisha) के मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक (Odisha Chief Minister Naveen Patnaik) के लगेज की भी तलाशी ली. यह तलाशी उस वक्‍त ली गई जब राउरकेला में मुख्‍यमंत्री पटनायक (Naveen Patnaik) का हेलिकॉप्‍टर लैंड हुआ था.