लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पहले चरण के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए आज नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है. इसी कड़ी में आज फिल्म अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) एक बार फिर बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर मथुरा लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर रही है. नामांकन दाखिल करने से पहले वह वृंदावन पहुंचकर बांकेबिहारी के दर्शन करेंगी. इसके बाद अपना नामांकन दाखिल करेगीं. इस बीच हेमा मालिनी के बारे में जो खबर आ रही है उसने अनुसार हेमा मालिनी का कहना है कि वे इस बार आखिरी बार चुनाव लड़ रही है. इसके बाद चुनाव नहीं लड़ेंगी .
एबीपी न्यूज़ के खबर के हवाले उन्होंने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव उनका आखिरी चुनाव है. इसके बाद वह कभी चुनाव नहीं लड़ेंगी. बता दें कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मथुरा लोकसभा सीट से हेमा मालिनी बीजेपी की उम्मीदवार हैं. मथुरा से कांग्रेस ने महेश पाठक टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है तो वहीं, एसपी-बीएसपी और आरएलडी गठबंधन की तरफ से हेमा मालिनी का मुकाबला आरएलडी कैंडिडेट नरेंद्र सिंह से होगा. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: सपना चौधरी कांग्रेस में शामिल, हेमा मालिनी को दे सकती हैं मथुरा से टक्कर!
पहले चरण में इन राज्यों में होगा चुनाव
पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन पत्र 25 मार्च तक भरा जाएगा और नामांकन पत्रों की जांच 26 मार्च को की जाएगी. वहीं नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 28 मार्च है. गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान आंध्रप्रदेश (25 सीट), तेलंगाना (17 सीट), उत्तराखंड (5 सीट), अरुणाचल प्रदेश (2 सीट), मेघालय (2 सीट), मिजोरम (1 सीट), नागालैंड (1 सीट), सिक्किम (1 सीट) और केंद्रशासित प्रदेश अंडमान निकोबार (1 सीट) और लक्षद्वीप (1 सीट) में होगा. वहीं उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटों में से आठ, पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में से दो, बिहार की 40 सीटों में से चार और जम्मू-कश्मीर की छह सीटों में से दो सीटों पर पहले चरण में मतदान होगा.
सात चरण में डाले जाएंगे वोट
गौरतलब हो कि लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान 11 अप्रैल, 18, 23, 29 अप्रैल और 6, 12, 19 मई को होंगे और मतगणना 23 मई को की जाएगी.