लोकसभा चुनाव 2019: जयाप्रदा आज रामपुर में करेंगी नामांकन, इस दौरान वह जनसभा को करेंगी संबोधित
जयाप्रदा (Photo Credit- Instagram)

लखनऊ:  लोकसभा चुनावों के लिए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रामपुर से भारतीय जनता पार्टी (BJP की प्रत्याशी जयाप्रदा बुधवार को अपना नामांकन करेंगी. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, सांसद राजवीर सिंह समेत अनेक वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. चंद्रमोहन के अनुसार जयाप्रदा नामांकन से पहले रोड शो करेंगी. इस दौरान वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगी.

वहीं, इसी सीट से पहली बार समाजवादी पार्टी (सपा) एवं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के संयुक्त उम्मीदवार मोहम्मद आजम खां मंगलवार को अपना नामांकन कर चुके हैं. उन्होंने इस दौरान जुलूस निकाल कर शक्ति प्रदर्शन भी किया था.

यह भी पढ़ें: जयाप्रदा ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा-मोदी हटाओ अभियान होगा विफल, दोबारा बनेंगे प्रधानमंत्री

ज्ञात हो कि जयाप्रदा रामपुर से दो बार सांसद रह चुकी हैं. उन्हें 2004 और 2009 लोकसभा चुनावों में सपा की टिकट पर जीत मिली थी. लेकिन बाद में आजम खान से अमर सिंह के रिश्तों में कड़वाहट आने के बाद उन्होंने सपा छोड़ दी. लोकसभा चुनाव 2014 में वे यहां से चुनाव लड़ीं पर उन्हें सफलता नहीं मिली. वे इस बार भाजपा से चुनाव मैदान में हैं.