लोकसभा चुनाव 2019: प्रथम चरण के लिए त्रिपुरा में मतदान शुरू, सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम
त्रिपुरा में मतदान (Photo Credit-IANS)

अगरतला: त्रिपुरा पश्चिम लोकसभा क्षेत्र के लिए गुरुवार को मतदान कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच शुरू हुआ. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक जारी रहेगा. कुल 13,47,381 योग्य मतदाता जिनमें 6,65,322 महिलाएं शामिल हैं, वे एक महिला सहित चुनावी मैदान में उतरे 13 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.

कुल 1,679 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 30 का प्रबंध केवल महिला मतदान अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों द्वारा किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में पहले चरण के लिए मतदान जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

हालांकि, त्रिपुरा पश्चिम लोकसभा क्षेत्र में 13 उम्मीदवार हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार 50 वर्षीय प्रतिमा भौमिक, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के उम्मीदवार शंकर प्रसाद दत्ता (61) और सुबल भौमिक (58) के बीच होगा जिन्होंने भाजपा के उपाध्यक्ष पद को छोड़ दिया था और पिछले महीने कांग्रेस के उम्मीदवार बन गए थे.