फारुख अब्दुल्ला का सनसनीखेज आरोप- जगन मोहन रेड्डी ने पिता की मृत्यु के बाद सीएम बनने के लिए ऑफर किए थे 1,500 करोड़ रुपये
जगन मोहन रेड्डी (Photo Credits: PTI)

हैदराबाद: लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे ही नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू के लिए कडप्पा में चुनाव प्रचार कर रहे नेशनल कांफ्रेंस (NC) के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने एक सनसनीखेज आरोप लगाया है. इससे आंध्र प्रदेश की राजनीति और गरमाने के आसार है.

कडपा जिले में चुनावी रैली के दौरान जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाईएस जगन मोहन रेड्डी पर गंभीर आरोप लगाए. फारूक ने कहा कि जगन मोहन रेड्डी ने अपने पिता वाई एस राजशेखर रेड्डी की मृत्यु के बाद सूबे का मुख्यमंत्री बनाने के लिए 1,500 करोड़ का ऑफर किया था.

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक ने दावा करते हुए कहा कि आंध्र प्रदेश की सत्ता अपने हाथ में लेने के लिए जगन ने पिता की मृत्यु के बाद कांग्रेस को 15,000 करोड़ रुपये देने की पेशकश की थी. उन्होंने आगे कहा “जगन के पास इतने पैसे कहा से आए? क्या उसके पास कहीं खजाना गड़ा है, जो किसी लूट से मिला होगा.”

गौरतलब हो की फारुख अब्दुल्ला लोकसभा चुनाव के लिए श्रीनगर सीट से मैदान में उतर रहे है. सोमवार को उन्होंने अपना नामांकन भरा. श्रीनगर सीट पर मतदान दूसरे चरण के अंतर्गत 18 अप्रैल को होनेवाली है. फारुख अब्दुल्ला फिलहाल इसी सीट से मौजूदा सांसद भी हैं.