नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के चौथे चरण के लिए आज 9 राज्यों की 72 सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुकी है. लोकसभा चुनावों के चौथे चरण (Phase 4 Election voting) में आज 9 राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर कुल 64% मतदान हुआ. शाम 6.30 बजे तक मिले आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा 76.47 फीसदी वोटिंग पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हुई है. पश्चिम बंगाल के बाद सबसे ज्यादा वोटिंग ओडिशा (Odisha) में हुई है. ओडिशा में शाम 6 बजे तक 68 फीसदी , यूपी में 57.58 फीसदी , महाराष्ट्र (Maharashtra) में 58.23 फीसदी, बिहार (Bihar) में 58.92 फीसदी मतदान हुआ. वहीं झारखंड (Jharkhand) में शाम पांच बजे तक 63.39 फीसदी , मध्य प्रदेश में 65.77 फीसदी और राजस्थान में शाम 5 बजे तक लगभग 64.50 फीसदी वोटिंग हुई.
बॉलीवुड अभिनेता सुरेश ओबेरॉय और उनके बेटे विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने मुंबई के जुहू में स्थित गांधीग्राम स्कूल में वोट डाला. इस चरण में महाराष्ट्र की 17, यूपी और राजस्थान की 13-13 सीटों, पश्चिम बंगाल की 8, बिहार की 5, जम्मू-कश्मीर की 1, झारखंड की तीन, मध्य प्रदेश और ओडिशा की 6-6 मतदान हुआ. जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) की अनंतनाग सीट पर इस फेज में भी वोटिंग हुई. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: उत्तर प्रदेश में चौथे चरण की 13 सीटों पर मतदान शुरू, इन नेताओं का साख लगी है दांव पर
Estimated voter turnout till 5 pm for the 4th phase of #LokSabhaElections2019 is 50.6%. Voting is underway in 72 constituencies, across 9 states. pic.twitter.com/l1ckiEM6fa
— ANI (@ANI) April 29, 2019
इस चरण में मुंबई का सभी 6 सीटों पर मतदान हुआ. वोटिंग के दौरान अभिनेताओं समेत कई बड़ी हस्तियों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने पोलिंग बूथों पर पहुंचे. अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान, प्रियंका चोपड़ा, आमिर खान, उनकी पत्नी किरण राव, सचिन तेंदुलकर (परिवार समेत) ,वरुण धवन, दिया मिर्जा, डेविड धवन, माधुरी दीक्षित, बॉबी देओल, सनी देओल समेत कई जानीमानी हस्तियों ने वोट डाले. देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे.
Mumbai: Actors Vivek Oberoi and Suresh Oberoi after casting their vote at a polling booth at Gandhigram school in Juhu. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/Toq0sUE3Is
— ANI (@ANI) April 29, 2019
Mumbai: Actors Sunny Deol and Bobby Deol cast their votes at a polling booth in Vile Parle. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/IZI6jdNO3K
— ANI (@ANI) April 29, 2019
बता दें कि मतदान के दौरान सोमवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कई मतदान केन्द्रों पर हिंसा की घटनाएं हुईं जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया जबकि केंद्रीय मंत्री और आसनसोल से भाजपा (BJP) उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो की कार में तोड़फोड़ हुई. इसके आलाव ओडिशा Odisha), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), बिहार (Bihar) तथा महाराष्ट्र (Maharashtra) में ईवीएम (EVM) में तकनीकी खराबी के मामले सामने आए जिससे मतदान में देरी हुई.