लोकसभा चुनाव 2019: चौथे चरण में 64 फीसदी वोटिंग, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 76.59% मतदान
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के चौथे चरण के लिए आज 9 राज्यों की 72 सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुकी है. लोकसभा चुनावों के चौथे चरण (Phase 4 Election voting) में आज 9 राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर कुल 64% मतदान हुआ. शाम 6.30 बजे तक मिले आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा 76.47 फीसदी वोटिंग पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हुई है. पश्चिम बंगाल के बाद सबसे ज्यादा वोटिंग ओडिशा (Odisha) में हुई है. ओडिशा में शाम 6 बजे तक 68 फीसदी , यूपी में 57.58 फीसदी , महाराष्ट्र (Maharashtra) में 58.23 फीसदी, बिहार (Bihar) में 58.92 फीसदी मतदान हुआ. वहीं झारखंड (Jharkhand) में शाम पांच बजे तक 63.39 फीसदी , मध्य प्रदेश में 65.77 फीसदी और राजस्थान में शाम 5 बजे तक लगभग 64.50 फीसदी वोटिंग हुई.

बॉलीवुड अभिनेता सुरेश ओबेरॉय और उनके बेटे विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने मुंबई के जुहू में स्थित गांधीग्राम स्कूल में वोट डाला. इस चरण में महाराष्ट्र की 17, यूपी और राजस्थान की 13-13 सीटों, पश्चिम बंगाल की 8, बिहार की 5, जम्मू-कश्मीर की 1, झारखंड की तीन, मध्य प्रदेश और ओडिशा की 6-6 मतदान हुआ. जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) की अनंतनाग सीट पर इस फेज में भी वोटिंग हुई. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: उत्तर प्रदेश में चौथे चरण की 13 सीटों पर मतदान शुरू, इन नेताओं का साख लगी है दांव पर

इस चरण में मुंबई का सभी 6 सीटों पर मतदान हुआ. वोटिंग के दौरान अभिनेताओं समेत कई बड़ी हस्तियों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने पोलिंग बूथों पर पहुंचे. अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान, प्रियंका चोपड़ा, आमिर खान, उनकी पत्नी किरण राव, सचिन तेंदुलकर (परिवार समेत) ,वरुण धवन, दिया मिर्जा, डेविड धवन, माधुरी दीक्षित, बॉबी देओल, सनी देओल समेत कई जानीमानी हस्तियों ने वोट डाले. देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे.

बता दें कि मतदान के दौरान सोमवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कई मतदान केन्द्रों पर हिंसा की घटनाएं हुईं जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया जबकि केंद्रीय मंत्री और आसनसोल से भाजपा (BJP) उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो की कार में तोड़फोड़ हुई. इसके आलाव ओडिशा Odisha), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), बिहार (Bihar) तथा महाराष्ट्र (Maharashtra) में ईवीएम (EVM) में तकनीकी खराबी के मामले सामने आए जिससे मतदान में देरी हुई.