लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान आज सुबह सात बजे शुरू हो गया है. चौथे चरण में झांसी, हमीरपुर, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फरुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर व जालौन लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले जा रहे हैं. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल़ वेंकटेश्वर लू ने बताया कि चौथे चरण में 1,30,83,421 पुरुष तथा 1,10,22,629 महिलाओं समेत कुल 2,41,00,784 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
मतदान के लिये 17011 केन्द्र तथा 27,516 मतदेय स्थल बनाये गये हैं. इनमें से 4014 मतदेय स्थल संवेदनशील श्रेणी में रखे गये हैं. उन्होंने बताया कि मतदान को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिये 3,459 माइक्रो आब्जर्वर, 2,298 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 293 जोनल मजिस्ट्रेट, 308 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 13 सामान्य प्रेक्षक, सात पुलिस प्रेक्षक, 13 व्यय प्रेक्षक तथा 67 सहायक व्यय प्रेक्षक तैनात किये गये हैं.
Uttar Pradesh: BJP MP candidate from Jhansi, Anurag Sharma casts his vote at a polling booth in Jhansi. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/rdJRmm2Ojs
— ANI UP (@ANINewsUP) April 29, 2019
चौथे चरण में जिन सीटों पर चुनाव हो रहा है, उनमें से वर्ष 2014 के पिछले लोकसभा चुनाव में कन्नौज को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी. इस चरण में पूर्व केन्द्रीय मंत्रियों सलमान खुर्शीद, श्रीप्रकाश जायसवाल, उत्तर प्रदेश के मौजूदा कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव, साक्षी महाराज और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया जैसे राजनीतिक दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। इस चरण में कुल 152 प्रत्याशी मैदान में हैं.