नई दिल्ली: नौकरियों में पुरुषों की संख्या कम होने से जुड़ी खबर की पृष्ठभूमि में कांग्रेस ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘देश के चौकीदार नौकरियों की चोरी के लिए जिम्मेदार हैं.’ पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ मोदी जी युवाओं की 4.7 करोड़ नौकरी खा गए हैं. भाजपा की 'पकौड़ा-पान' नीति के कारण करीब 4.7 करोड़ युवाओं को अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ गया है.’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘वादा था 10 करोड़ नौकरी देने का, पर छीन ली 4.7 करोड़ नौकरियाँ. देश का चौकीदार नौकरी चोरी करने के लिए ज़िम्मेदार हैं.’’
खबरों के मुताबिक, 2017-18 के आंकड़ों से पता चलता है कि 2011-12 के मुकाबले बेरोजगारी दर में कमी आई है. 2011-12 में 30.4 करोड़ पुरुष नौकरी पर थे लेकिन अब यह संख्या घटकर 28.6 करोड़ हो गई है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पुरुष के लिए बेरोजगारी दर 7.1 प्रतिशत और 5.8 प्रतिशत है.