कांग्रेस ने जारी की 38 उम्मीदवारों की आठवीं लिस्ट, इन चार पूर्व मुख्यमंत्रियों को मिला टिकट
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Photo Credits PTI)

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस ने शनिवार देर रात अपने उम्मीदवारों की आठवीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कांग्रेस ने 38 नामों की घोषणा की है. इस लिस्ट में कर्नाटक, महाराष्ट्र, मणिपुर, उत्तराखंड, यूपी के उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. सूची में कई पूर्व मुख्यमंत्रियों के नाम भी शामिल हैं जिनमें महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को नांदेड, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को नैनीताल-ऊधमसिंहनगर, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को भोपाल और कर्नाटक के पूर्व सीएम एम वीरप्पा मोइली चिक्काबल्लापुर से टिकट दिया गया है.

कांग्रेस द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को कर्नाटक के सुरक्षित लोकसभा सीट गुलबर्गा से टिकट मिला है. वहीं, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पौड़ी लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद मे.ज.(रिटा.) भुवन चंद्र खंडूड़ी के बेटे मनीष खंडूरी गढ़वाल से चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे. यह भी पढ़ें- केरल की वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी, प्रदेश कांग्रेस चीफ ने किया दावा

वहीं अमरोहा से पार्टी ने अपने मुस्लिम चेहरे पर दांव लगाते हुए राशिद अल्वी को टिकट दिया है. हरियाणवी डांसर सपना के शनिवार को पार्टी में शामिल होने के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी उन्हें मथुरा से हेमा मालिनी के सामने खड़ा कर सकती है, लेकिन इस लिस्ट में उनका नाम नहीं है. मथुरा से पार्टी ने महेश पाठक को चुनावी मैदान में उतारा है वहीं यूपी के आंवला से कुंवर सर्वराज सिंह को टिकट दिया है.

इसके अलावा मध्य प्रदेश के रतलाम से कांति लाल भूरिया, मंदसौर से मीनाक्षी नटराजन और कर्नाटक के चिकबलपुर से पूर्व मुख्यमंत्री एम वीरप्पा मोइली के साथ महाराष्ट्र के नांदेड़ से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चौहान को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है.