केरल की वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी, प्रदेश कांग्रेस चीफ ने किया दावा
राहुल गांधी (Photo Credits: PTI)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस बार दो सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं. केरल कांग्रेस चीफ मुलाप्पल्ली रामचंद्रन (Mullappally Ramachandran) ने शनिवार को दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी लोकसभा चुनावों में केरल की वायनाड संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे. हिन्दुस्तान टाइम्स की एक खबर के अनुसार, मुलाप्पल्ली रामचंद्रन का कहना है कि राहुल गांधी वायनाड से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो गए हैं. रामचंद्रन ने बताया कि ‘इसके लिए बातचीत करीब 1 माह तक चली. शुरुआत में राहुल गांधी इसके लिए तैयार नहीं थे, लेकिन बाद में मनाने पर मान गए.’

बता दें कि वायनाड लोकसभा सीट साल 2008 में ही बनी है. केरल की कन्नूर, मलाप्पुरम सीट के परिसीमन के बाद वायनाड सीट बनायी गई है. इस सीट से कांग्रेस के नेता एमएल शाहनवाज पिछले दो चुनावों में जीत दर्ज कर चुके हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से सांसद हैं. यहां बीजेपी की स्मृति ईरानी उन्हें आगामी चुनाव में टक्कर देगी. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: अमेठी में फिर होगा राहुल गांधी बनाम स्मृति ईरानी का मुकाबला, कांटे की होगी टक्कर

गौरतलब है कि राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी और मां सोनिया गांधी भी दक्षिण से लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं. इंदिरा गांधी ने 1978 में चिकमगलूर से लोकसभा उपचुनाव लड़ा, और जीत हासिल की, जिसने उनकी राजनीतिक संभावना को पुनर्जीवित किया. दो साल बाद, वह 1980 के लोकसभा चुनावों में सत्ता में वापस आ गईं, और कांग्रेस ने 353 सीटें जीतीं. हालांकि, 1980 में, इंदिरा गांधी ने रायबरेली का प्रतिनिधित्व किया.

अपनी सास के नक्शेकदम पर चलते हुए, राजनीति में आने के तुरंत बाद, सोनिया गांधी ने भी साल 1999 का लोकसभा चुनाव दो सीटों - कर्नाटक की बेल्लारी और उत्तर प्रदेश में अमेठी से लड़ा. उन्होंने बेल्लारी से बीजेपी नेता सुषमा स्वराज और अमेठी से संजय सिंह को हराया. बाद में उन्होंने अमेठी का प्रतिनिधित्व किया और बेल्लारी छोड़ दी.