कुशीनगर. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां गुरुवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच साल के दौरान झूठ बोल-बोल कर जनता का सबकुछ छीन लिया। उन्होंने, "मोदी ने झूठ बोलकर जो कुछ आपसे छीना है, कांग्रेस की सरकार बनने पर वह सबकुछ वापस किया जाएगा। आपके साथ धोखा हुआ है, हम आपके विश्वास के साथ न्याय करेंगे।"
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "नोटबंदी, जीएसटी ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया। कल-कारखाने व छोटे व्यापार बंद हो गए, लाखों का रोजगार मर गया। इसके चलते आम आदमी बाजार से दूर हो गया और कारोबारियों ने हाथ पीछे खींच लिए। खरीदारी देश की अर्थव्यवस्था के इंजन में मोबिल व डीजल का काम करती है, लेकिन मोदी ने इसे ही बंद कर दिया।"
राहुल ने कहा कि यह सब ठीक करने के लिए ही कांग्रेस न्याय योजना लाई है। इसके तहत 12 हजार रुपये महीने से कम आय वाले 5 करोड़ परिवारों को साल में 72 हजार रुपये देंगे। इससे अर्थव्यवस्था एक चेन के तहत चल पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि इस सरकार में 20 हजार रुपये का बकाएदार किसान जेल भेजा जा रहा है और बड़े-बड़े अमीरों का कर्ज माफ किया गया। कांग्रेस की सरकार में कोई किसान बैंक का बकाया न चुकाने पर जेल नहीं जाएगा। कांग्रेस की सरकार बनी तो दो बजट पास होंगे- एक आम और दूसरा किसान के लिए।













QuickLY