नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election 2019) से पूर्व नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चरम पर पहुंच गया है. इस बीच कांग्रेस ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yeddyurapp) पर बीजेपी को 1800 करोड़ की रिश्वत देने का आरोप लगाया है. उधर कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष येदियुरप्पा ने कांग्रेस के आरोपो को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा की वह इस मामलें को कोर्ट में लेकर जाएंगे.
कांग्रेस ने शुक्रवार को येदियुरप्पा की एक कथित डायरी का हवाला देते हुए बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेस के दौरान कहा कि येदियुरप्पा ने बीजेपी नेताओं को 1800 सौ करोड़ रुपये की रिश्वत दी है. साथ ही दावा किया की उनके पास इस रिश्वतकांड का सबूत भी मौजूद है.
सुरजेवाला ने कहा, ''2017 में अनंत कुमार और येदियुरप्पा की बातचीत की रिकॉर्डिंग मीडिया में आई थी. जिसमें हजारों करोड़ के भुगतान का जिक्र किया गया था. इस बात की सच्चाई एक डायरी भी बयां करती है. इसमें येदियुरप्पा के हस्ताक्षर भी हैं. येदियुरप्पा ने कर्नाटक का मुख्यमंत्री रहते हुए बीजेपी के बड़े नेताओं को 1800 करोड़ रुपये की घूस दी.''
Absolute nonsense, disgusting & desperate efforts by @INCIndia to release such fake diary, prove it at the earliest or face defamation case. pic.twitter.com/3sMkYTd3Kb
— Chowkidar B.S. Yeddyurappa (@BSYBJP) March 22, 2019
उन्होंने कहा, ''राजनाथ सिंह और अरुण जेटली जैसे नाम डायरी में दर्ज हैं. यह डायरी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पास 2017 से ही है. अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी ने इसकी जांच क्यों नहीं करवाई? यह सच है या झूठ है? यह केवल कर्नाटक की बात नहीं है.''
सुरजेवाला ने कहा, ''इस डायरी में बीजेपी के एक दर्जन मंत्रियों और बड़े नेताओं का नाम है. ये लोग जिम्मेदार पदों पर हैं, 5 साल से सरकार चला रहे हैं और इसलिए इस डायरी की जांच होनी चाहिए. ये खुलासा एक न्यूज मैग्जीन द्वारा किया गया है. हम यहां किसी पर कीचड़ नहीं उछालना चाहते हैं. हम यह चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी इसकी जांच करवाएं और यह सामने आ जाए कि ये आरोप सच हैं, या झूठ.''
कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए येदियुरप्पा ने कहा यह कांग्रेस द्वारा निरर्थक और हताशाभरे आरोप है. उन्होंने कहा कि यह डायरी पूरी तरह से झूठी है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दस्तावेज को पहले ही झूठा साबित कर दिया था. कांग्रेस के इन आरोपों को लेकर मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा.