लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी मंत्री मोहसिन रजा का विवादित बयान, कहा- बाबर के बचे निशान ढूंढने अयोध्या जा रहीं हैं प्रियंका गांधी

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार के मुस्लिम वक्फ बोर्ड के राज्यमंत्री मोहसिन रजा (Mohsin Raza) ने सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) की अयोध्या यात्रा पर निशाना साधा...

मोहसिन रजा और प्रियंका गांधी (Photo Credit- PTI)

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार के मुस्लिम वक्फ बोर्ड के राज्यमंत्री मोहसिन रजा (Mohsin Raza) ने सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) की अयोध्या यात्रा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रियंका अयोध्या क्यों जा रही हैं, अयोध्या तो श्रीराम जन्मभूमि है. कांग्रेस के लोगों ने राम के अस्तित्व पर सदा उंगली उठायी है. इसके बाद यह लोग वहां क्या तलाशने जा रहे हैं.

रजा ने कहा, "प्रयाग कुंभ और बरसाने की होली में ये लोग कभी गए नहीं. अयोध्या में ऐतिहासिक दीपोत्सव निकल गया, कभी गए नहीं. अब वहां क्या करने जा रहे हैं? उन्होंने कहा कि मुझे लग रहा है कि प्रियंका अयोध्या में बाबर के निशान ढूंढने अयोध्या जा रही हैं लेकिन वहां अब वह भी नहीं बचा है."

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: नितिन गड़करी ने कहा- गंगा साफ़ हुई इसलिए प्रियंका ने इसका पानी पिया, UPA के कार्यकाल में ऐसा नहीं कर पाती

उन्होंने कहा, "यह लोग साइबेरियन पक्षी हैं, मौसम देखकर निकलते हैं. इस सब ड्रामेबाजी से कुछ होने वाला नहीं है. कभी ट्रेन से यात्रा करना, कभी नाव से इधर-उधर जाना, यह सब पिकनिक मनाने के तरीके हैं. इन सब ड्रामेबाजी से कुछ होने वाला नहीं है. हां, यह जरूर है कि इस बीच उन्हें मोदी जी का विकास जरूर दिखेगा." प्रियंका गांधी 27 मार्च को अयोध्या जा रही हैं. वे इस दौरान वह हुनमानगढ़ी मंदिर में दर्शन करेंगी. इसके बाद वे अयोध्या में रोड शो करेंगी.

Share Now

\