विजय संकल्प रैली में बोले अमित शाह- नेतृत्वविहीन गठबंधन से नहीं होगा देश का विकास
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Photo Credit: Twitter @BJP4India)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 'विजय संकल्प सभा' को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने योगी सरकार को जमकर सराहा जबकि सूबे की पूर्व सरकारों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नेतृत्वविहीन गठबंधन देश का विकास नहीं कर सकता है. जहां एक ओर बीजेपी मोदी के नेतृत्व में NDA के साथ चुनाव के मैदान में उतरी है और दूसरी ओर राहुल बाबा और बुआ-भतीजा गठबंधन लेकर निकले हैं.

अपने संबोधन में अमित शाह ने महागठबंधन पर भी हमला बोला और पूछा की उनका प्रधानमंत्री पद का दावेदार कौन होगा. उन्होंने कहा “हमारे यहां तो तय है कि नरेन्द्र मोदी जी ही प्रधानमंत्री बनेंगे. देश को एक ऐसा प्रधानमंत्री चाहिए जिसके शपथ लेते ही दुश्मनो के दिल में डर बैठ जाए.”

उन्होंने आगे कहा “आतंकवादियों को बिरयानी खिलाने के दिन अब समाप्त हो गए है. आतंकवादियों को सबक सिखाने का काम बीजेपी की सरकार ने किया है. बीजेपी सरकार की नीति स्पष्ट है, अगर दुश्मन हम पर गोली चलाएगा तो हम यहाँ से गोला फेकेंगे. राहुल बाबा के गुरु सैम पित्रोदा कहते है कि पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक नहीं बल्कि उससे बात करनी चाहिए थी.”

गौरतलब हो कि आगामी लोकसभा चुनावों में जीत पक्की करने के लिए बीजेपी आज 52 लोकसभा क्षेत्रों में ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रही है. इसमें बीजेपी अमित शाह से लेकर केन्द्र व प्रदेश सरकार के मंत्री, संगठन के पदाधिकारी विभिन्न जगहों पर हिस्सा लेकर अपने पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे.