नई दिल्ली. कोरोना महामारी (Coronavirus in India) की चपेट में आने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के खिलाफ जंग में पूरा देश एक साथ खड़ा है. कोरोना के चलते देश में जो लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा है उसका सबसे अधिक असर प्रवासी मजदूरों पर पड़ा है. देश के कई हिस्सों से दिल को झंकझोर करने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. इसी बीच प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य भेजने के लिए चल रही ट्रेनों के मसले को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल (Union Railway Minister Piyush Goyal) ने गैर बीजेपी शासित राज्यों पर हमला बोला है. पीयूष गोयल ने कहा कि कई ऐसे राज्य हैं जैसे पश्चिम बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड जहां से बहुत ही कम ट्रेनों के लिए परमिशन मिल रही है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार पीयूष गोयल ने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार को देखिए जहां क्रमशः अभी तक 400 और 200 ट्रेनें रवाना हो चुकी हैं. ये अपने कामगारों की सुविधा का पूरा ध्यान रख रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के आदेश पर 1200 ट्रेनें अन्य कामों से हटाकर सिर्फ प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए रिजर्व कर दी गई हैं. जिससे रोज हम 300 ट्रेनें शुरू कर सकते हैं. यह भी पढ़े-भारतीय रेलवे ने कहा, अब तक विभिन्न राज्यों से किया गया 575 'श्रमिक स्पेशल ट्रेनों' का परिचालन, 6.8 लाख से अधिक लोगों ने की यात्रा
ANI का ट्वीट-
West Bengal first gave permission for only 2 trains,but after Union Home Minister wrote to state CM then announcement was made that 8 more trains will be allowed. But until today afternoon, only 5 out of those 8 trains were allowed by WB Govt: Union Railways Minister Piyush Goyal https://t.co/FkibdVvrST
— ANI (@ANI) May 14, 2020
पीयूष गोयल ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने पहले सिर्फ दो ट्रेनों को चलाने की अनुमति दी थी. साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम ममता बनर्जी को पत्र लिखने के बाद उन्होंने आठ ट्रेनों को चलाने की इजाजत दी है. लेकिन आज दोपहर तक सिर्फ पांच ट्रेनों को रवाना करने की अनुमति पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से मिली है.