भारतीय रेलवे ने कहा, अब तक विभिन्न राज्यों से किया गया 575 'श्रमिक स्पेशल ट्रेनों' का परिचालन, 6.8 लाख से अधिक लोगों ने की यात्रा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- PTI)

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने मंगलवार को बताया, "आज शाम चार बजे तक 575 श्रमिक स्पेशल ट्रेन (Shramik Special Trains) का परिचालन किया गया, जिनमें से 463 अपने गंतव्य तक पहुंच गयी हैं और 112 ट्रेनें मार्ग में हैं. श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिये 6.8 लाख लोग यात्रा कर चुके हैं." गौरतलब है कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए किया गया है. इससे पहले, रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक, अरुण कुमार ने कहा कि स्टेशनों पर यात्रियों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रत्येक यात्री का डेटा उनकी राज्य सरकार को सौंपा जाएगा.

इस बीच, भारतीय रेलवे ने 12 मई से परिचालन शुरू करने वाली 15 जोड़ी विशेष AC ट्रेनों की सूची शेयर की, जिसके लिए आईआरसीटीसी द्वारा टिकटों की ऑनलाइन बिक्री की जाएगी. ये ट्रेनें नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी जैसे शहरों के लिए शुरू होंगी. यह भी पढ़ें- रेलवे ने आरोग्य सेतु एप को यात्रा के लिए मोबाइल में रखना ‘अनिवार्य’ किया.

अब तक  575 'श्रमिक स्पेशल ट्रेनों' का हुआ परिचालन-

यहां देखें स्पेशल ट्रेनों का टाइम- 

30 ट्रेनों में से 16 डेली, 8 द्वि-साप्ताहिक, 2 तीन सप्ताह में एक बार और चार साप्ताहिक हैं. 16 दैनिक ट्रेनों में नई दिल्ली-हावड़ा, हावड़ा-नई दिल्ली, नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल, मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली, नई दिल्ली-बेंगलुरु, बेंगलुरु-नई दिल्ली, नई दिल्ली-भुवनेश्वर, भुवनेश्वर-नई दिल्ली, नई दिल्ली- डिब्रूगढ़, डिब्रूगढ़-नई दिल्ली, अहमदाबाद-नई दिल्ली, नई दिल्ली-अहमदाबाद, नई दिल्ली-राजेंद्र नगर टर्मिनस, राजेंद्र नगर टर्मिनस-नई दिल्ली, जम्मू तवी-नई दिल्ली और नई दिल्ली-जम्मू तवी शामिल हैं.