लीबिया में 500 भारतीय फंसे, सुषमा स्वराज ने कहा-जल्द नहीं निकले तो फंसे रह जाओगे
बता दें कि कर्नल गद्दाफी को सत्ता से हटाए जाने और फिर उनकी हत्या के बाद लीबिया में हालत खराब हो गए हैं. विद्रोही गुट के नेता जनरल हफ्तार की सेना और अन्य सशस्त्र बलों के बीच संघर्ष शुरू होने की सूचना है. इससे लीबिया में संकट गहरा गया है.
नई दिल्ली. लीबिया (Libya) में हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में देश की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राजधानी त्रिपोली (Tripoli) में फंसे 500 भारतीयों को जल्द से जल्द देश छोड़ने की सलाह दी है. इस पुरे मसले को लेकर सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने ट्वीट कर कहा है कि ”लीबिया से काफी लोगों को निकालने और यात्रा प्रतिबंध के बाद भी त्रिपोली में 500 से अधिक भारतीय नागरिक हैं. त्रिपोली में स्थिति तेजी से बिगड़ रही है. वर्तमान में, त्रिपोली (Tripoli) एयरपोर्ट से भारत के लिए उड़ानें चालू हैं. अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को तुरंत त्रिपोली (Tripoli) छोड़ने के लिए कहें, वरना बाद में हम वहां से इनको निकाल नहीं पाएंगे.'
इससे पहले भारत ने त्रिपोली (Tripoli) में रह रहे भारतीयों को सावधानी बरतने की सलाह दी थी. साथ ही भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर (00218 924201771) जारी किया किया था. यह भी पढ़े-लीबिया: त्रिपोली के पास हुए संघर्ष में 21 की हुई मौत, 27 लोग हुए घायल
बता दें कि कर्नल गद्दाफी को सत्ता से हटाए जाने और फिर उनकी हत्या के बाद लीबिया (Libya) में हालत खराब हो गए हैं. विद्रोही गुट के नेता जनरल हफ्तार की सेना और अन्य सशस्त्र बलों के बीच संघर्ष शुरू होने की सूचना है. इससे लीबिया (Libya) में संकट गहरा गया है.
जानिए क्या है लीबिया में विवाद?
तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी (Muammar Gaddafi) की मौत के बाद से ही लीबिया (Libya) में लगातार युद्ध के हालात बने हुए हैं. वर्तमान में लीबिया (Libya) में अंतराष्ट्रीय समर्थन से सरकार चल रही है. ऐसे में कमांडर खलीफा और अन्य क्षेत्रीय कमांडर त्रिपोली (Tripoli) पर कब्जा करने के लिए इस तरह के हमलों को अंजाम दे रहे हैं.
कमांडर खलीफा के त्रिपोली (Tripoli) को कब्जे में करने के संघर्ष में हर रोज आम नागरिकों की जान जा रही है. पिछले कुछ दिनों से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. मंगलवार देर रात त्रिपोली (Tripoli) की घनी आबादी के क्षेत्रों में बारूद के गोले भी दागे गए जिसमें काफी संख्या में लोग मारे गए. पिछले चार अप्रैल से राजधानी त्रिपोली में ऐसे हालत बने हुए हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने त्रिपोली (Tripoli) में जारी संघर्ष को लेकर रिपोर्ट पेश की थी. इसमें कहा गया था कि त्रिपोली (Tripoli) में पिछले दो हफ्ते के संघर्ष के दौरान 18 नागरिकों समेत 205 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा कम से कम 913 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.