पटना: रिंटू सिंह हत्याकांड (Rintu Singh Murder Case) से सियासत गर्मा गई है. हत्या का आरोप JDU विधायक राज्य कैबिनेट मंत्री लेशी सिंह पर लगा है. मृतक रिंटू की पत्नी अनुलिका सिंह ने कहा कि लेशी सिंह के भतीजे ने उनके पति की हत्या की है. रिंटू सिंह पूर्व जिला परिषद सदस्य थे जबकि उनकी पत्नी फिलहाल सरसी से जिला परिषद सदस्य हैं. अपने ऊपर लगे हत्या के आरोपों पर लेशी सिंह (Leshi Singh) ने चुप्पी तोड़ी है. बिहार में हो रही हत्याओं को लेकर नीतीश कुमार पर बरसे तेजस्वी यादव, बोले- चुप क्यों है सीएम.
रिंटू सिंह हत्या मामले में अपने ऊपर लगे आरोपों पर बिहार सरकार में मंत्री लेशी सिंह ने कहा, जब मेरे खिलाफ FIR दर्ज हुई तो मैं हतप्रत रह गई. हमारी सरकार जांच कराएगी. मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास हो रहा है. पुलिस जांच करेगी, जांच में पता चल जाएगा. मैं जांच के लिए तैयार हूं.
मंत्री लेशी सिंह पर गंभीर आरोप
Patna | They've written I did it in the FIR because Rintu Singh could've been the potential candidate. I was disturbed. Everyone should trust the leadership of Nitish Kumar govt: State Cabinet Min Leshi Singh, on allegations of her involvement in Rintu Singh murder case in Purnia pic.twitter.com/FTbaJq289d
— ANI (@ANI) November 14, 2021
तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए लेशी सिंह ने कहा, "तेजस्वी यादव का नाम शक्ति मलिक मामले में था, उन्हें पहले इस्तीफा देना चाहिए. मैं जांच के लिए तैयार हूं और इसका इससे कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने बिना किसी कारण के मुझे इसमें घसीटा है."
बता दें कि जिला परिषद सदस्य अनुलिका सिंह के पति रिंटू की हत्या शुक्रवार की शाम कर दी गई थी. घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद है. जिसमें साफ-साफ दिख रहा है कि एक लड़का दौड़ते हुए आया और फुटपाथ पर खड़े रिंटू सिंह के सिर में गोली मार दी. जिससे मौके पर उनकी मौत हो गई. ये सबकुछ सरसी थाने से महज कुछ मीटर की दूरी पर हुआ.