मधुबनी जिले में मेडिकल क्लीनिक से जुड़े एक घोटाले पर काम कर रहे 23 वर्षीय पत्रकार रिंटू सिंह की मौत को लेकर नीतीश सरकार निशाने पर है. मृतक के परिजनों ने JDU विधायक और राज्य मंत्री लेशी सिंह (Leshi Singh) पर हत्या का आरोप लगाया है. पूरे मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार सरकार पर हमला बोला है. उनका कहना है कि मंत्री लेशी सिंह पर नीतीश कुमार चुप क्यों हैं. बता दें कि 23 वर्षीय पत्रकार और पूर्व जिला परिषद सदस्य की पूर्णिया में हत्या कर दी गई थी.
तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, नीतीश कुमार के मंत्री लेशी सिंह-उनके भतीजे आरोपी हैं. एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है, लेकिन जब मृतक के रिश्तेदार लेशी सिंह और उसके भतीजे पर स्पष्ट रूप से आरोप लगा रहे हैं तो राज्य सरकार और उसके मुखिया चुप क्यों हैं?
नीतीश कुमार तय करें समय सीमा- अपने मंत्री (लेशी सिंह) को हटाने जा रहे हैं तो कार्रवाई कब होगी? नीतीश कुमार के उठने से पहले कितनी महिलाएं विधवा हो जाती हैं?.. उन्हें स्पष्टीकरण देना चाहिए और मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए. देखते हैं क्या होता है."
तेजस्वी यादव ने अपने एक ट्वीट में लिखा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सबसे करीबी मंत्री सरेआम हत्या करवा रहे है. बाकी फिर भी बिहार में जंगलराज नहीं है, ठीक है?
तेजस्वी यादव ने कहा, बिहार से अच्छा कानून का राज कहीं होगा क्या, जहां पुलिस ही नागरिकों और निर्वाचित विपक्षी जनप्रतिनिधियों की हत्या करवाती हो, जहां पुलिस ही शराब की तस्करी करती हो, जहां पुलिस ही थानों से शराब बेचती हो, जहां पुलिस सत्ताधारी दल के कार्यकर्ता के रूप मेन कार्य करती हो?
बता दें कि बिहार में हत्याओं का सिलसिला जारी है. रिंटू सिंह की हत्या के अलावा मधुबनी के फ्रीलांस पत्रकार व RTI एक्टिविस्ट अविनाश झा की भी दो दिन लापता रहने के बाद संदिग्ध हालत में लाश मिली है. इसके अलावा बिहार के पूर्व मंत्री रघुनाथ झा के भतीजे नवीन झा की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.