अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के जेएनयू यूनिट के प्रेसिडेंट दुर्गेश कुमार ने कहा कि आज रजिस्ट्रेशन का अंतिम दिन था. एबीवीपी के छात्र कार्यकर्ता सुबह रजिस्ट्रेशन कराने गए थे तो पता चला कि उन्होंने (ल़ेफ्ट विंग स्टूडेंट्स) कल से ही इंटरनेट कनेक्शन ही काट दिया था.
उन्होंने आरोप लगाया कि लेफ्ट विंग ने इंटरनेट कनेक्शन काटने की साजिश रची. दुर्गेश कुमार ने कहा, "परेशान स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन की मांग को लेकर स्वामी विवेकानंद की मूर्ति के पास एकत्र थे.
तभी नकाबपोश ल़ेफ्ट विंग के सैकड़ों कार्यकर्ता आए और हमला बोल दिया. एबीवीपी के वर्कर जान बचाने के लिए हॉस्टल्स में घुसे. अब भी हमारे 11 कार्यकर्ताओं का पता नहीं चल रहा है, वे गायब हैं."