Rahul Gandhi on Baba Siddiqui Murder: मुंबई के बांद्रा इलाके में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या ने महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचा दी है. विजयादशमी की रात जब लोग पटाखे फोड़ रहे थे, तभी नकाबपोश हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. सिद्दीकी को तीन गोलियां लगीं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने इस हत्या को सुपारी किलिंग करार दिया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक हमलावर फरार है. शुरुआती जांच में स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी (SRA) के विवादित प्रोजेक्ट में उनकी भूमिका को हत्या के पीछे की एक प्रमुख वजह माना जा रहा है.
The tragic demise of Baba Siddique ji is shocking and saddening. My thoughts are with his family in this difficult time.
This horrifying incident exposes the complete collapse of law and order in Maharashtra. The government must take responsibility, and justice must prevail.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 13, 2024
राहुल गांधी का बयान: कानून-व्यवस्था पर निशाना
बाबा सिद्दीकी की हत्या पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दुख जताते हुए कहा, "बाबा सिद्दीकी जी की दुखद मृत्यु स्तब्ध और व्यथित करने वाली है. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं." राहुल गांधी ने इस घटना को महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की विफलता का प्रतीक बताते हुए कहा कि सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.
राजनीतिक उथल-पुथल और सवाल
सिद्दीकी को हाल ही में वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी, फिर भी इस प्रकार की हत्या ने सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. एनसीपी और कांग्रेस नेताओं ने इस घटना के लिए शिंदे सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कानून-व्यवस्था में सुधार की मांग की है.
मुंबई पुलिस के सामने अब इस मामले का खुलासा करना और राजनीतिक दबाव का सामना करना एक बड़ी चुनौती है, खासकर जब महाराष्ट्र में चुनाव नजदीक हैं.