Congress Workers Clash with Bihar Police: बिहार की सियासत में शुक्रवार को बड़ा हंगामा देखने को मिला. दरअसल, कांग्रेस की 'पलायन रोको, नौकरी दो' पदयात्रा के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच भिड़ंत हो गई. इस पदयात्रा का नेतृत्व कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार कर रहे थे. पदयात्रा का मकसद राज्य में बढ़ती बेरोजगारी और जल संकट को लेकर सरकार को जगाना था. जैसे ही पदयात्रा मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ने लगी, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की.
हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने वाटर कैनन और लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया. इस दौरान कन्हैया कुमार समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया.
कांग्रेस की 'पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा' पर लाठीचार्ज
VIDEO | Patna: Congress leader Kanhaiya Kumar and other party workers detained by police during 'Palayan Roko-Naukri Do Yatra'.#PatnaNews #BiharNews
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/n2qcWCGNO5
— Press Trust of India (@PTI_News) April 11, 2025
'बिहार की जल-नल योजना सिर्फ कागजों पर'
पुलिस वैन में बैठाए जाते वक्त कन्हैया कुमार ने सरकार की कार्रवाई पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, “हम पानी की मांग कर रहे हैं, न कि लाठीचार्ज और वाटर कैनन की. जब नल से पानी नहीं आता तो सरकार छात्रों और युवाओं पर पानी की बौछार करती है. बिहार की जल-नल योजना सिर्फ कागजों पर है.”
‘पलायन रोको, नौकरी दो’: कन्हैया कुमार
कन्हैया कुमार ने यह भी साफ किया कि ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा खत्म नहीं होगी जब तक सरकार बेरोजगारी और पलायन जैसे मुद्दों पर ठोस कदम नहीं उठाती. उन्होंने कांग्रेस पर लग रहे आरोपों का जवाब देते हुए कहा, “जब कांग्रेस सत्ता में नहीं है तो उसे दोष कैसे दिया जा सकता है? पिछले 20 सालों से बिहार में नीतीश कुमार ही शासन कर रहे हैं, जवाबदेही उनकी बनती है.”
पदयात्रा ने राज्य की राजनीति में एक बार फिर बेरोजगारी और पलायन जैसे अहम मुद्दों को केंद्र में ला दिया है. अब देखना होगा कि सरकार इस पर क्या रुख अपनाती है.













QuickLY