पटना: चारा घोटाले में दोषी आरजेडी प्रमुख लालू यादव को अदालत से बड़ी राहत मिली है. रांची के हाई कोर्ट से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत मिल गई है. इससे पहले गुरुवार को वह 3 दिन की पैरोल पर जेल से बहार आए थे. मीडिया ख़बरों के अनुसार लालू को सिर्फ इलाज कराने के लिए यात्रा करने की छूट होगी. इस दौरान वह कोई राजनीतिक मीटिंग नहीं कर सकेंगे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अदालत ने लालू यादव से अपना पासपोर्ट जमा करने को कहा है. लालू ने मुंबई, बेंगलूरू और मेदंता में इलाज के लिए बेल मांगी थी. हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि यह प्रोविजनल बेल किस दिन से शुरु होगी, लेकिन यह साफ है कि उन्हें झारखंड हाईकोर्ट से जमानत में राहत मिल गई है. झारखंड हाई कोर्ट में लालू यादव की प्रोविजनल बेल पर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधीवक्ता अभिषेक मनु सिंधवी ने पक्ष रखा.
वहीं, लालू के छोटे बेटे और बिहार के उप-मुख्यमंत्री रहे तेजस्वी यादव के साथ-साथ आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह और शिवानंद तिवारी को कोर्ट की अवमानना के मामले में राहत मिली है. सीबीआई कोर्ट ने तेजस्वी सहित चार नेताओं को बेतुका बयान के लिए नोटिस जारी किया था. बता दें कि लालू यादव को सजा सुनाये जाने के बाद इन लोगों पर बेतुका बयान देने का इलजाम लगा था. तेजस्वी ने सीबीआई कोर्ट के नोटिस को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.
12 मई को होगी तेजप्रताप की शादी:
लालू प्रसाद यादव के बडे बेटे तेजप्रताप यादव की शादी 12 मई को होगी. तेज प्रताप की शादी बिहार के ही एक राजनीतिक परिवार राज्य के मुख्यमंत्री रहे दरोगा प्रसाद राय की पोती और सारण की परसा सीट से आरजेडी के विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ हो रही है. तेज प्रताप और ऐश्वर्या राय की सगाई 18 अप्रैल को पटना के एक होटल में हुई थी.
ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय ने बताया कि बारात का स्वागत सबसे पहले वेटेनरी कॉलेज परिसर के मैदान में होगा. वहां जयमाला के लिए बड़ा स्टेज तैयार किया जा रहा है जिसे फूलों से सजाया जाएगा. इस समारोह में छह हजार लोगों के भाग लेने की संभावना है. इसी मैदान में प्रीतिभोज का भी आयोजन किया गया है. वेटेनरी कॉलेज मैदान में जयमाल और स्वागत के बाद दूल्हे के रूप में तेजप्रताप, चंद्रिका राय के सरकारी आवास पहुंचेंगे जहां सभी वैवाहिक रस्में होंगी.