छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक लालजीत राठिया का विवादित बयान, कहा- PM मोदी को फांसी पर लटका देना चाहिए

छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक लालजीत सिंह राठिया का PM मोदी को लेकर एक विवादित बयान आया है. उन्होंने अपने भाषण के दौरान सभी मर्यादाओं को लांघते हुए पीएम मोदी (PM Modi) को फांसी पर लटकने की बात कही है.

लालजीत राठिया व पीएम मोदी (Photo Credits PTI)

रायपुरः लोकसभा चुनाव (lok sabha Election) के इस चुनावी समर में नेताओं का एक दूसरे के खिलाफ बयान देने का दौरा जारी है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक लालजीत सिंह राठिया ( Laljeet Singh Rathia) का पीएम मोदी को लेकर एक विवादित बयान आया है. उन्होंने अपने भाषण के दौरान सभी मर्यादाओं को लांघते हुए पीएम मोदी (PM Modi) को फांसी पर लटकने की बात कही है.

कांग्रेस के विधायक लालजीत राठिया का यह बयान नोटबंदी और काला धन की वापसी को लेकर था. राठिया ने अपने बयान में कहा कि ''खुद प्रधानमंत्री ने कहा था कि 100 दिन में काला धन नहीं आया तो मुझे फांसी पर लटका देना.'' कांग्रेस विधायक के इस विवादित बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी की (BJP) तरफ से ट्वीट करके पलटवार किया गया है. ट्वीट में कहा गया है कि ''इन्हें वोट इसलिए चाहिए कि पीएम मोदी को फांसी पर लटका सकें. ताकि साध्वी को 24 दिन तक भूखा रख सकें. उमा भारती को जल समाधि दे सकें. अहंकार देखिए कांग्रेसियों का.'' यह भी पढ़े: AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल का विवादित बयान, कहा- चुनाव के बाद PM मोदी चाय की दुकान चलाएंगे, पकौड़े भी बेचेंगे

देखे वीडियो

बात दें कि चुनाव के इस चुनावी समर में सिर्फ कांग्रेस के विधायक लालजीत राठिया ने नहीं बल्कि और कई ऐसे नेता है. जिनकी जबान बोलते बोलते अचानक से फिसल चुकी है. ताजा उदहारण आप रामपुर से समाजवादी पार्टी के उम्मदीवार आजम खाना (Azam Khan) को लेकर सकते है. जिन्होंने बीजेपी उम्मदीवार जया प्रदा को लेकर ऐसा बयान दिया कि चुनाव आयोग से 72 उनके बोलने पर पाबंदी लगने के बाद पार्टी के साथ - साथ लोगों ने उनकी जमकर आलोचना की. अब ऐसे में देखने वाली बात होगी कि चुनाव योग इनके खिलाफ क्या एक्शन लेता है.

Share Now

\