कुमार विश्वास ने बताया, 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद क्या बयान देंगे अरविंद केजरीवाल?
कुमार विश्वास ने एक ट्वीट के जरिए ये बताया कि 23 मई यानी जिस दिन 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे, उस दिन अरविंद केजरीवाल क्या बयान देंगे.
आम आदमी पार्टी (AAP) के संस्थापक सदस्यों में से एक कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा है. कुमार विश्वास ने सोमवार को एक ट्वीट के जरिए ये बताया कि 23 मई यानी जिस दिन 2019 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के नतीजे आएंगे, उस दिन अरविंद केजरीवाल क्या बयान देंगे. कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, 'चुनाव-आयोग ने ऐसी तिथि में चुनाव कराए कि हमारे मुसलमान वोटर तो रमजान की वजह से वोट डालने निकले नहीं थे, यूपी-बिहार वाले छुट्टी चले गए थे, कार्यकर्ताओं को लग्न-ब्याह में जाना पड़ गया था. नहीं तो कसम “गुप्त-कोष” वाले गुप्ता जी के अजगर की हम 7 में से 8 सीट जीत रहे थे.
कुमार विश्वास ने इस ट्वीट में अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बगैर उनपर निशाना साधा. इससे पहले अपने एक ट्वीट में कुमार विश्वास ने कहा था, “जमानत” जब्त के डर से आत्ममुग्ध बौने ने चुनाव धोषणा के दिन ही “अमानत” छोड़ दी? इसस पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा था कि पवित्र रमजान के महीने में तीन चरणों का लोकसभा चुनाव कराना मुस्लिम समुदाय के लिए मतदान को कठिन कर देने की साजिश और बीजेपी को फायदा पहुंचाने की कोशिश है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बिहार की वो 5 सीटें जहां हो सकता है कांटे का मुकाबला, जीतने वाले का दिल्ली में होगा दबदबा
हालांकि चुनाव आयोग ने रमजान के महीने में चुनाव कराने के फैसले पर उठ रहे सवालों को नकारते हुए कहा कि पूरे महीने के लिए चुनाव प्रक्रिया को रोका नहीं जा सकता. आयोग ने स्पष्ट किया कि इस दौरान ईद के मुख्य त्योहार और शुक्रवार का ध्यान रखा गया है.