खीरी लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: बीजेपी से अजय कुमार मिश्र शुरुवाती रुझानों में आगे, कांग्रेस,सपा,बसपा पीछे
यहां कांग्रेस और बीजेपी में है काटें की टक्कर ( फाइल फोटो )

Kheri Lok Sabha constituency: यूपी के खीरी लोकसभा सीट के शुरुवाती चुनावी रुझान आने शुरू हो गए हैं. साल 2014 में मोदी लहर यहां से भारतीय जनता पार्टी के अजय कुमार मिश्र (Ajay Mishra Teni) बड़ी जीत मिली थी. वहीं बीजेपी ने इस बार भी अजय मिश्रा को टिकट दिया है. वहीं, सपा-बसपा गठबंधन से डॉक्टर पूर्वी वर्मा मैदान में है. कांग्रेस ने जाफर अली नकवी पर दांव खेला है. उत्तर प्रदेश के दो मुख्य विपक्षी नेता अखिलेश यादव और मायावती के साथ चुनाव लड़ने से उत्तर प्रदेश की राजनीति में नया मोड़ आ गया है. उत्तर प्रदेश के 80 सीटों के लिए 7 चरण में चुनाव हुए हैं.

लोकसभा चुनाव 2019 में विजय ध्वज के लिए सभी पार्टियां मैदान में उतर चुकी हैं. मोदी-राहुल- मायावती समेत सभी पार्टियों के बड़े नेता जीतोड़ कोशिश कर रहे हैं. पिछले बार बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में 71 सीटों पर कब्जा किया था. उसी को दोहराने के लिए फिर से मशक्कत जारी है. बता दें कि यूपी के 80 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में से खीरी भी एक हैं. खीरी को वैसे 'लखीमपुर-खीरी' के नाम से भी जाना जाता है. साल 2014 में मोदी लहर यहां से भारतीय जनता पार्टी के अजय कुमार मिश्र (Ajay Mishra Teni) बड़ी जीत मिली थी.

आजादी के बाद इस सीट पर 1957 में पहली बार लोकसभा चुनाव हुआ था. तब कुश्वक्त राय खीरी के पहले सांसद बने थे, जो की प्रजा सोशलिस्ट पार्टी चुनाव लड़े थे. इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा है. साल 1962 से लेकर 1971 तक का परचम लहराया लेकिन आपातकाल के बाद 1977 में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हुआ और भारतीय लोकदल ने यहां पर जीत दर्ज की. लेकिन फिर कांग्रेस ने एक बार जोरदार वापसी की और उसके बाद साल 1980, 1984, 1989 तक कांग्रेस यहां कायम रही. लेकिन राम मंदिर के मुद्दे ने यहां बीजेपी को फिर मौका दिया और साल 1991 और 1996 में यहां से बीजेपी चुनाव जीती.

यह भी पढ़ें:- फिरोजाबाद लोकसभा सीट: जानें 2019 के उम्मीदवार, मौजूदा सांसद, मतदान की तारीख और चुनाव परिणाम

खीरी के लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत 5 विधान सभा क्षेत्र हैं. इनके नाम पलिया, निघासन, गोला गोकरनाथ, श्रीनगर और लखीमपुर हैं.

ऐसा था 2014 का चुनावी परिणाम

बीजेपी: अजय मिश्र तेनी, 3,98,578 वोट मिले.

बीएसपी: अरविंद गिरी, 2,88,304 वोट मिले.

कांग्रेस: जफर अली नकवी, 1,83,940 वोट मिले.

एसपी: रवि प्रकाश वर्मा, 1,60,112 वोट मिले.

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में इस बार बीजेपी ने अपने अपने मौजूदा सांसद अजय मिश्र तेनी को फिर से मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने डॉक्टर पूर्वी वर्मा पर दांव खेला है.

खीरी मुस्लिम बाहुल्य इलाका है. यहां करीब 20 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में 1679466 मतदाताओं ने हिस्सा लिया, जिसमें 53 प्रतिशत पुरुष और 46 प्रतिशत महिलाएं शामिल थीं. जिसमें से 9 लाख वोटर पुरुष और 7 लाख से अधिक महिला मतदाता हैं.

गौरतलब हो कि इस बार के चुनाव में तकरीबन 90 करोड़ मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इस बार के लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान 11 अप्रैल, 18, 23, 29 अप्रैल और छह, 12, 19 मई को हुई थी.