तिरुवनंतपुरम:- हिंदू-मुस्लिमों के बीच कई बार तनाव की खबरें आती हैं. वहीं कई ऐसी खबरें भी होती हैं जो दोनों बीच एकता की मिसाल बन जाती हैं. एक ऐसा ही अनोखा मामला केरल (Kerala) से सामने आया है. जहां एनआरसी और CAA को लेकर घमासान मचा हुआ है. वहीं पर एक हिंदू कपल (Hindu couple) ने मस्जिद में शादी के सात-फेरे लेकर एक-दूसरे को जन्मों का साथी तो बना ही लिया. साथ यह भी साबित कर दिया की भारत की ताकत और अंखडता की यह असली वजह है. मामला केरल की चेरुवल्ली का है. जहां पर दुलहन अंजू और दूल्हे शरत ने मुस्लिम जमात मस्जिद (Muslim Jamaat Mosque) में शादी की. दोनों की शादी बिल्कुल ही हिंदू रीती-रिवाज के मुताबिक हुआ. ढोल भी भजे और शहनाईयां भी बजी.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक लड़की मंजू के पिता का निधन हो गया था. परिवार में उनकी मां थी. आर्थिक हालात ठीक होने के कारण बेटी की शादी में दिक्कत आ रही थी. इसी दरम्यान मंजू की मां ने मस्जिद समिति से शादी में मदद करने की अपील की. जिसके बाद मस्जिद समिति ने शादी कराने का फैसला लिया और मंजू की शादी को धूम-धाम से करवाया. इस दौरान उन्होंने मंजू को सोने के गहने और दो लाख रुपया भी दिया.
Kerala: A Hindu couple tied knot at Cheruvally Muslim Jamaat mosque in Alappuzha's Kayamkulam, today. After the girl's mother was unable to raise money for the wedding, the mosque committee decided to help her and the marriage was performed as per Hindu rituals. pic.twitter.com/Fnzb7eBQUf
— ANI (@ANI) January 19, 2020
वहीं केरल के वित्त मंत्री थॉमस ईसाक ने भी एक तस्वीर को ट्वीट कर लिखा
See how Kerala is different! Sharath & Anju were married on the premises of local mosque in Alleppey district. Anju`s father had passed away recently. Mother approached the Jamath Committee for support. It was officiated by a Hindu priest. And then everyone enjoyed a grand feast. pic.twitter.com/IgWgzHymKT
— Thomas Isaac (@drthomasisaac) January 19, 2020
केरल के सीएम पिनराई विजयन ने (Pinarayi Vijayan) अपने फेसबुक वाल पर शादी की तस्वीर को पोस्ट कर लिखा कि, केरल ने हमेशा से ही सांप्रदायिक सौहार्द्र के शानदार उदाहरण रहा है. उन्होंने आगे लिखा यह शादी उस वक्त हुई जब देश में धर्म के नाम पर लोगों को बांटने की कोशिश हो रही है. उन्होंने आगे लिखा की केरल हमेशा से एक रहा है और आगे भी एक ही रहेगा.