केरल की मस्जिद में हिंदू लड़की की हुई शादी, एकता की दिल छू लेने वाली मिसाल पर CM पिनराई ने कही ये बात
हिंदू लड़के-लड़की ने की मस्जिद में शादी ( फोटो क्रेडिट- ANI )

तिरुवनंतपुरम:- हिंदू-मुस्लिमों के बीच कई बार तनाव की खबरें आती हैं. वहीं कई ऐसी खबरें भी होती हैं जो दोनों बीच एकता की मिसाल बन जाती हैं. एक ऐसा ही अनोखा मामला केरल (Kerala) से सामने आया है. जहां एनआरसी और CAA को लेकर घमासान मचा हुआ है. वहीं पर एक हिंदू कपल (Hindu couple) ने मस्जिद में शादी के सात-फेरे लेकर एक-दूसरे को जन्मों का साथी तो बना ही लिया. साथ यह भी साबित कर दिया की भारत की ताकत और अंखडता की यह असली वजह है. मामला केरल की चेरुवल्ली का है. जहां पर दुलहन अंजू और दूल्हे शरत ने मुस्लिम जमात मस्जिद (Muslim Jamaat Mosque) में शादी की. दोनों की शादी बिल्कुल ही हिंदू रीती-रिवाज के मुताबिक हुआ. ढोल भी भजे और शहनाईयां भी बजी.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक लड़की मंजू के पिता का निधन हो गया था. परिवार में उनकी मां थी. आर्थिक हालात ठीक होने के कारण बेटी की शादी में दिक्कत आ रही थी. इसी दरम्यान मंजू की मां ने मस्जिद समिति से शादी में मदद करने की अपील की. जिसके बाद मस्जिद समिति ने शादी कराने का फैसला लिया और मंजू की शादी को धूम-धाम से करवाया. इस दौरान उन्होंने मंजू को सोने के गहने और दो लाख रुपया भी दिया.

वहीं केरल के वित्त मंत्री थॉमस ईसाक ने भी एक तस्वीर को ट्वीट कर लिखा

केरल के सीएम पिनराई विजयन ने (Pinarayi Vijayan) अपने फेसबुक वाल पर शादी की तस्वीर को पोस्ट कर लिखा कि, केरल ने हमेशा से ही सांप्रदायिक सौहार्द्र के शानदार उदाहरण रहा है. उन्होंने आगे लिखा यह शादी उस वक्त हुई जब देश में धर्म के नाम पर लोगों को बांटने की कोशिश हो रही है. उन्होंने आगे लिखा की केरल हमेशा से एक रहा है और आगे भी एक ही रहेगा.