Wayanad Lok Sabha Bye-Poll: राहुल गांधी ने इस बार लोकसभा चुनाव में वायनाड के साथ ही रायबरेली से भी चुनाव जीता है. दोनों सीटों से जीत के बाद राहुल गांधी ने ऐलान किया है कि वे अपने पास रायबरेली की सीट रखेंगे और वायनाड को छोड़ेगे. वायनाड छोड़ने को लेकर क्षेत्र की जनता के नामरविवार को एक इमोशन पत्र भी लिखा. राहुल गांधी के इस ऐलान के बाद कांग्रेस ने फैसला लिया है कि वायनाड सीट से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस के इस ऐलान के बाद बीजेपी भी कमर कस ली. वायनाड सीट पर होने वाले चुनाव पर बीजेपी प्रियंका गांधी को कड्डी टक्कर देने वाली है. केरल बीजेपी अध्यक्ष के सुरेंद्रन (Kerala BJP President K Surendran) ने रविवार को मीडिया से बातचीत में ऐलान किया.
केरल बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि ''हम पूरी ताकत से लड़ेंगे और प्रियंका गांधी को वायनाड में होने वाले उप चुनाव में कड़ी टक्कर देंगे. के सुरेंद्रन ने कि वामपंथी दल के लोगों के बारे में कहा कि वे चुनाव सिर्फ बीजेपी की वजह से लड़ना चाहते हैं. हालांकि इस सीट पर असली लड़ाई एनडीए और यूपीए के बीच है, हम इस चुनाव में पूरी ताकत से लड़ेंगे. यह भी पढ़े: Rahul Gandhi’s Emotional Letter: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वायनाड के लोगों को लिखी इमोशनल चिट्ठी
वायनाड सीट से प्रियंका के सामने बीजेपी उतारेगी उम्मीवार:
#WATCH | Delhi: On Wayanad Lok Sabha seat bye-poll, Kerala BJP President K Surendran says, "We will fight with all strength and we will give a tough fight to Priyanka Gandhi (Vadra)... The left parties are saying that they don't want to contest, but they are contesting only… pic.twitter.com/lfOPYBuhZs
— ANI (@ANI) June 23, 2024
केरल बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि प्रियंका गांधी बड़ी नेता है तो फिर उत्तर प्रदेश में किसी सीट से चुनाव क्यों नहीं लड़ाया गया. लोकसभा चुनाव में क्या हुआ? रायबरेली या अमेठी में प्रियंका गांधी पर विचार क्यों नहीं किया गया? वायनाड तो एक सुरक्षित गढ़ है. वहीं गांधी राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए केरल बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि वायनाड के लिए उन्होंने कुछ नहीं. इसलिए लोग इस पर दोबारा वोट देने से पहले जरूर सोचेगी.
वायनाड की जनता के नाम राहुल का पत्र:
वायनाड सीट छोड़ने को लेकर राहुल गांधी ने रविवार को इस क्षेत्र की जनता के नाम एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने कहा, राहुल गांधी ने पत्र में लिखा, "वायनाड के प्यारे बहनों और भाइयों, मुझे उम्मीद है कि आप ठीक होंगे. जब मैं मीडिया के सामने आपको अपने फैसले के बारे में बताने के लिए खड़ा था तब आपने मेरी आंखों में उदासी देखी होगी. तो, मैं दुखी क्यों हूं? मैं आपसे पांच साल पहले मिला था. पहली बार जब मैं आपसे मिलने आया था, तो मैं आपका समर्थन मांगने आया था. मैं आपके लिए एक अजनबी था और फिर भी आपने मुझ पर विश्वास कि किया.