बंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) में एक बार फिर राजनीतिक हलचल तेज होती दिख रही है. इस बीच मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा (B.S. Yediyurappa) ने राज्य में जारी नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा पर चुप्पी तोड़ी है. सीएम ने रविवार को कहा, 'जिस दिन शीर्ष नेतृत्व मुझसे पद छोड़ने की मांग करेंगे, उसी दिन मैं इस्तीफा दे दूंगा.' उन्होंने कहा, मुझे ऐसा नहीं लगता है कि प्रदेश में बीजेपी के अंदर नेतृत्व का विकल्प नहीं है. उन्होंने कहा जिस दिन पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से आदेश आएगा, वह अपना पद छोड़ देंगे. Uttar Pradesh: राज्यपाल से मीटिंग के बाद यूपी इंचार्ज राधामोहन सिंह बोले- सही वक्त पर सीएम योगी लेंगे फैसला.
सीएम येदियुरप्पा ने कहा, 'जब तक हाई कमांड का विश्वास बरकरार है, तब तक मैं मुख्यमंत्री के पद पर बना रहूंगा. जिस दिन वहां से आदेश आ जाएगा, मैं इस्तीफा देकर फिर से राज्य के कल्याण में जुट जाऊंगा. उन्होंने कहा मेरी स्थिति स्पष्ट है, मुझे मौका मिला है, जिसका में अपनी तरफ से पूरा सदुपयोग कर रहा हूं.
पार्टी के पास विकल्पों की कमी नहीं
I don't feel there is no alternate leadership in BJP here. I will resign the day party high command asks me to quit: Karnataka Chief Minister BS Yediyurappa pic.twitter.com/ZzhxWiK7Tg
— ANI (@ANI) June 6, 2021
वहीं कर्नाटक के डिप्टी सीएम डॉ सीएन अश्वत्नारायण (Dr CN Ashwathnarayan) ने कहा, सीएम येदियुरप्पा के पद छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता. ऐसी कोई चर्चा नहीं हो रही है. उन्होंने केवल एक बयान दिया कि पार्टी जो भी निर्णय लेती है, उसका पालन करने को तैयार हैं क्योंकि वह पार्टी के अनुशासित सिपाही हैं.
दरअसल अटकलें चल रही हैं कि कर्नाटक में बीजेपी की सरकार पर आपसी मतभेद चल रहे हैं. यह भी कहा गया था कि कुछ विधायक मौजूदा सीएम से खुश नहीं है. अब देखना यह होगा कि आने वाले समय में बीजेपी के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार में कुछ बदलाव होता है या सब कुछ पहले जैसा ही रहता है.