![कर्नाटक में आर-पार की स्थिति बरकरार: गवर्नर वजुभाई वाला ने सीएम कुमारस्वामी को बहुमत साबित करने के लिए दिया शाम 6 बजे तक का वक्त कर्नाटक में आर-पार की स्थिति बरकरार: गवर्नर वजुभाई वाला ने सीएम कुमारस्वामी को बहुमत साबित करने के लिए दिया शाम 6 बजे तक का वक्त](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/07/Kumaraswamy-in-Karnataka-Assembly-784x441-1-1-380x214.jpg)
कर्नाटक (Karnataka) में राजनीतिक घमासान खत्म होता नहीं दिख रहा है. शुक्रवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है. गवर्नर वजुभाई वाला (Governor Vajubhai Vala) ने मुख्यमंत्री कुमारस्वामी शुक्रवार दोपहर 1:30 बजे तक बहुमत साबित करने को कहा था लेकिन डेडलाइन पार होने के बाद भी कुमारस्वामी ने फ्लोर टेस्ट नहीं किया. इसके बाद गवर्नर ने सीएम को एक और चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में विश्वास मत के लिए वोट करने के लिए 6 बजे तक का वक्त दिया गया है. इससे पहले कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने बयान दिया है कि विधानसभा में बहस सोमवार तक जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि अभी भी 20 लोगों का बोलना बाकी है, ऐसे में बहस जारी रहेगी.
कर्नाटक के वर्तमान हालात को देखकर बीजेपी- जेडीएस का कहना है कि जिस तरह से विधानसभा में कार्रवाई चल रही है उससे साफ है कि कांग्रेस और जेडीएस दोनों ही विश्वास मत पर वोटिंग कराने को टालना चाहते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्हें लगता है कि सरकार के पास बहुमत का आंकड़ा नहीं है.
होमदेश राजनीति