बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) में ठेकेदार संतोष पाटिल की खुदकुशी के मामले में घिरे कर्नाटक के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री केएस ईश्वरप्पा (KS Eshwarappa) आज अपने पद से इस्तीफा देंगे. उन्होंने संवाददाताओं से गुरुवार को कहा था कि , "मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया है क्योंकि मैं उन लोगों को असहज स्थिति में नहीं डालना चाहता, जिन्होंने मुझे इस पद तक पहुंचाने में मदद की है. जैसे कि पार्टी में वरिष्ठ नेता और हमारे मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई जी". Karnataka: ठेकेदार की मौत के मामले में पंचायती राज मंत्री ईश्वरप्पा पर मामला दर्ज.
ईश्वरप्पा ने कॉन्ट्रेक्टर और बीजेपी कार्यकर्ता संतोष के. पाटिल को आत्महत्या के लिए उक्साने के मामले में प्रमुख आरोपी के रूप में नाम आने के बाद इस्तीफे की घोषणा की. बता दें कि मृतक ठेकेदार ने कर्नाटक के ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री केएस ईश्वरप्पा पर 40 फीसदी कमीशन मांगने का आरोप लगाया था. आरोप लगाने वाले ठेकेदार का शव मंगलवार सुबह उडुपी के एक लॉज में मिला था.
ठेकेदार पाटिल ने आत्महत्या के लिए ईश्वरप्पा को जिम्मेदार ठहराया था. आत्महत्या करने वाले पाटिल ने खुद को बीजेपी का कार्यकर्ता बताया था. उन्होंने 30 मार्च को आरोप लगाया था कि उसने आरडीपीआर विभाग में एक काम किया था और चाहते थे कि इसका भुगतान हो. लेकिन ईश्वरप्पा ने चार करोड़ रुपये के काम में 40 फीसदी कमीशन की मांग की थी.
परिवार कर रहा है गिरफ्तारी की मांग
ठेकेदार संतोष पाटिल के परिवार ने गुरुवार को कहा कि उसे कर्नाटक के ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री के एस ईश्वरप्पा के इस्तीफे से कोई फर्क नहीं पड़ता है और उसकी मांग है कि उन्हें गिरफ्तार किया जाए. ईश्वरप्पा पर पुलिस ने खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है.