कर्नाटक में येदियुरप्पा सरकार को समर्थन देगी JDS? कुमारस्वामी ने दिया ये बयान

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने शनिवार को कहा कि बीजेपी के साथ हाथ मिलाने की खबरें बेबुनियाद हैं. विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं को ऐसी अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है, जो सच्चाई से दूर हैं. उन्होंने कहा कि हम 'जनसेवा' के जरिए पार्टी का निर्माण करेंगे. आम आदमी के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी.

कुमारस्वामी (Photo Credits: ANI)

कर्नाटक (Karnataka) के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ हाथ मिलाने की खबरें बेबुनियाद हैं. विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं (Party Workers) को ऐसी अफवाहों (Rumours) पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है, जो सच्चाई (Truth) से दूर हैं. उन्होंने कहा कि हम 'जनसेवा' (Janseva) के जरिए पार्टी का निर्माण करेंगे. आम आदमी (Common Man) के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी. दरअसल, मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले बीएस येदियुरप्पा को 29 जुलाई (सोमवार) को फ्लोर टेस्ट पास करना है. इस बीच खबरें आईं कि जेडीएस विधायकों ने कुमारस्वामी को बीजेपी का समर्थन करने को कहा है.

मामले पर शुक्रवार रात बैठक भी हुई थी. इस बैठक के बाद जेडीएस नेता और पूर्व मंत्री जीटी देवेगौड़ा (GT Devegowda) ने कहा, "हम सभी ने पार्टी के साथ बने रहने का फैसला लिया है. कुछ जेडीएस विधायकों ने कुमारस्वामी को बाहर से बीजेपी को समर्थन देने का सुझाव दिया है और कई अन्य विधायकों ने विपक्ष में बने रहकर पार्टी को मजबूत बनाने का सुझाव दिया है." यह भी पढ़ें- कर्नाटक की राजनीति में नया ट्विस्ट! JDS में येदियुरप्पा सरकार को बाहरी समर्थन देने पर चर्चा, मंथन जारी

इससे पहले कुमारस्वामी ने गुरुवार को कहा था कि मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों में कोई भी स्थिर सरकार नहीं दे सकता. ज्ञात हो कि 23 जुलाई को विधानसभा में हुए शक्ति-परीक्षण में कुमारस्वामी सरकार अल्पमत में आई गई थी. कुमारस्वामी द्वारा पेश विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 99 और विरोध में 105 मत पड़े थे.

Share Now

\